विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
Pediatrics शिशुहैल्थहॉस्पिटल

नवजात और बच्चों की जीवन रक्षा के लिए जरूरी है एक एडवांस्ड NICU and PICU : केसीबीएच हॉस्पिटल में है सभी आधुनिक सुविधाएं

dr surendra vyas and dr swantantra rathod is specialised doctor there

केसीबीएच ( K C B H ) किंडर केयर बेबी हॉस्पिटल बच्चों और नवजात बच्चों की केयर के लिए एक आदर्श हॉस्पिटल है। यहां के संस्थापक है

डॉक्टर सुरेंद्र व्यास और डॉक्टर स्वतंत्र राठौड़

जहां गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सरिता अग्रवाल और
पेडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर देवेंद्र सोनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां हमने डॉक्टर सुरेंद्र व्यास का साक्षात्कार लिया।
आपको एक डॉक्टर बनने की प्रेरणा कैसे मिली तो उन्होंने बताया कि

मैं टोंक जिले के उनियारा तहसील के छोटे से गांव देवरी थना का रहने वाला हूं मेरे पिता किसान है मैंने वहीं एक सरकारी स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की।
मैंने देखा कि हमारे गांव में जनता चिकित्सा के अभाव में काफी परेशान रहती थी। वहां कोई नर्स और डॉक्टर नहीं था जो वहां के निवासियों की स्वास्थ्य की देखभाल कर सके। इसलिए मैंने कड़ी मेहनत करके डॉक्टरी में एडमिशन लिया। मेरा प्रवेश एमबीबीएस में एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में हो गया।
वहीं से एमबीबीएस करने के बाद मैने अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से डीसीएच किया। उसके बाद फॉर्टिस हॉस्पिटल जयपुर से डीएनबी करने के बाद वहीं एसोसिएट कंसलटेंट भी हूं और मदर एंड चाइल्ड सेंटर हॉस्पिटल का निदेशक मेरे साथ डॉक्टर स्वतंत्र राठौड़ भी निदेशक के रूप में जुड़े हुए हैं।
हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र में अस्पताल खोलने के पीछे यह था कि यहां आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी एडवांस हॉस्पिटल उपलब्ध हो। यहां आधुनिक एडवांस चिकित्सा सुविधाओं का अभाव था।
इस अस्पताल में 10 बेडेड एन आई सी यू 5 बेडेड पी आई सी यू और सी पेप जैसे एडवांस उपकरण भी उपलब्ध है। हमने यहां जनता की स्वास्थ्य रक्षा हेतु निशुल्क सरकारी योजनाएं जैसे कि चिरंजीवी योजना भी ले रखी है।

हमने जिस क्षेत्र की माटी से जन्म लिया है वहां की जनता को निशुल्क परामर्श के लिए संकल्पित है उसके अलावा भी सांगानेर के आसपास की गरीब जनता को हम निशुल्क परामर्श प्रदान करते हैं।

हाल ही एक बच्चे का जीवन बचाने के लिए उनको एक घटना याद आती है कि आसपास रहने वाली एक बंजारा जिसके बच्चे का जन्म होने पर पर हमारे पास सुबह 4:00 बजे बच्चे को लेकर आई। बच्चे को स्वांस लेने में दिक्कत हो रही थी, बच्चा जन्म के समय रोया नहीं था। वह भी खूब रो रही थी। हमने उसे ढांढस दिया कि चिंता मत करो सब ठीक होगा।
जांच करने से पता चला बच्चा कम वजनी था केवल 1 किलो 200 ग्राम वजन का था हमने बच्चों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी । दो दिन वेंटिलेटर पर रखा 15 दिन ऑक्सीजन पर रखा और उसे स्वस्थ घर भेजा।

यहां बच्चों के सभी प्रकार के ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी है।

स्वस्थ बच्चे का जन्म हो और जन्म के बाद बच्चा स्वस्थ रहे उसके लिए कुछ टिप्स

? कम वजन से पैदा हुए बच्चों का बचाव और उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह सबसे महत्वपूर्ण है।

बच्चे की पूर्वाग्रहण देखभाल : गर्भावस्था के दौरान मां को अपने चिकित्सक की सलाह के अनुसार आहार और व्यायाम करना चाहिए।

गर्भवती और बच्चे का नियमित चेकअप : गर्भावस्था के दौरान, डॉक्टर के सुझावों के अनुसार नियमित चेकअप जरुरी है।

गर्भवती का सही पोषण : गर्भवती को डाइट में पूरी तरह से पोषण युक्त आहार शामिल करना चाहिए।

गर्भवती का संतुलित आहार : प्रोटीन, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, और अन्य महत्वपूर्ण पोषण तत्वों को सही मात्रा में लेना चाहिए।

धूम्रपान और नशीली दवाओं से बचें : गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान और नशीली दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्भवती के पर्याप्त भरपूर आराम भी बहुत अहम है।
जन्म के बाद बच्चे की
नियमित डॉक्टर की जांच : बच्चे को नियमित दिनांकों पर डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए ताकि उनकी स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके और जरूरत पड़ने पर उपचार किया जा सके।

स्तनपान : मां को बच्चे को पूर्ण स्तनपान देना चाहिए इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मां का दूध सबसे सही पोषण होता है।

कम वजन वाले बच्चों के देखभाल के लिए एक अनुभवी पेडियाट्रिशियन की समय पर परामर्श लेते रहें। जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति को निगरानी में रख सकते हैं और उनके लिए सही उपचार प्रदान कर सकते हैं।

Dr Swatantra Rathore 

Admission in MBBS in 2000 at SMS medical College jaipur
DNB pediatrics at Hyderabad…2008 to 2011
Worked at Babylon hospital jaipur oct 2011 to aug 2012
Cocoon hospital jaipur 2012 to 2015
Eternal hospital Jawahar circle jaipur…2015 to 2022

2022 September started work at advanced neonatology and pediatric hospital KCBH sanganer
We are 3 brother…Elder brother 1st Cardiologist at Kota
Elder brother (2nd ) Professor in Singapore
contact number dr swantantr rathod mo 75970 15401
contact number dr surendra vyas mo +91 95875 71028

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button