विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

सड़क निर्माण में बनाई जा रही पुलिया की मिट्टी धंसी श्रमिक की दबने से मौत

कटनी। कटनी में निर्माणाधीन सड़क की पुलिया में मिट्टी धंसने से श्रमिक की मौत हो गई। घटना रीठी थाना अंतर्गत हरदुआ के पास खोहरी गांव में हुआ है। यहां सड़क निर्माण के दौरान बन रही पुलिया में काम करने वाले एक श्रमिक की मिट्टी गिरने से उसमें दबने के कारण मौत हो गई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने श्रमिक का शव बाहर निकाला है और उसे रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।

25 वर्षीय युवक है श्रमिक

जानकारी के अनुसार हरदुआ स्टेशन के समीप खोहरी गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें पुलिया के निर्माण के लिए बनाए जा रहे थे पिलर का काम चल रहा था। काम में खोहरी निवासी नीरज चौधरी पिता रामकिशोर चौधरी 25 वर्ष भी मजदूरी का काम कर रहा था। शाम 6.30 बजे के लगभग काम के दौरान पुलिया की मिट्टी धंस गई और नीरज उसमें दब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई।

तीन घंटे चला रेस्क्यू

घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय, उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा। जिसके बाद रेस्क्यू चलाया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक के शव को मलबे से बाहर निकाला और उसे पीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी भिजवाया है। साथ ही मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button