विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

सुनील गावस्कर ने बना रखा है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन

 सुनील गावस्कर को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। जब भारत के महानतम खिलाड़ी का नाम चुना जाता है, तो क्रिकेट लवर गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को चुनते हैं। 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले सुनील गावस्कर के नाम कई रिकॉर्ड हैं। उन्होंने पदार्पण पर दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर का कल (सोमवार) 74वां जन्मदिन है। इस मौके पर एक नजर उनके कुछ रिकॉर्ड्स पर।

– सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने यह कारनामा 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में किया था। गावस्कर ने अपने 16 वर्ष के करियर में 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन बनाए।

– टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड कई सालों तक सुनील गावस्कर के नाम रहा। उन्होंने 34 शतक लगाए। सचिन तेंदुलकर ने उनका ये रिकॉर्ड 2005 में तोड़ा दिया। गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज में किया था। अपनी पहली सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 774 रन बनाए। जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

– गावस्कर लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 1975 के बाद से उन्होंने लगातार 106 टेस्ट मैच खेले। सुनील गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो मैदानों पर लगातार 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार चार शतक लगाए।

– टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी गावस्कर के नाम दर्ज है। उन्होंने 95 टेस्ट पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।

Related Articles

Back to top button