विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
cancer / कैंसरdental / दंत

न केवल सामान्य… बल्कि माउथ कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से बचा सकती है आपको ये जानकारी..

न केवल सामान्य होने वाली बल्कि माउथ कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से बचा सकती है आपको ये जानकारी…….
👉 माउथ कैंसर से बचने का सर्वोत्तम उपाय है कि आप अपने डेंटिस्ट दन्त रोग विशेषज्ञ के संपर्क में रहें और मुंह की व जबड़ो की नियमित जांच कराते रहें जहां कहीं भी जरासा संदेह हो जैसे कि कोई छाला मुंह के अंदर हो और जो ठीक ना आ रहा हो उसकी जांच में विलंब नहीं करना चाहिए

आपका मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ आपको सही सलाह देकर आपको भविष्य में होने वाले कैंसर की संभावना को रोक सकता है साथ ही समय पर निदान से उसका उपचार आसान किया जा सकता है आपका का डॉक्टर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है दांतों की नियमित सफाई और मुंह की नियमित सफाई अत्यंत आवश्यक है।

…….मुंह का कैंसर आजकल बहुत आम हो गया है। बढ़ते तंबाकू का सेवन स्मोकिंग और बिगड़ता खानपान इन सब का जिम्मेदार है।

1- प्रारम्भिक अवस्था में मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे-छोटे घाव हो जाते हैं। इन पर समय पर उपचार नहीं किया गया तो आगे चलकर मुंह का कैंसर बन जाता है।
2- मुंह से दुर्गंध आना, आवाज में बदलाव होना, कुछ निगलने में तकलीफ होना आदि मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण होते हैं जहाँ हमे निदान और इलाज जरूरी है।
………मुंह का कैंसर यानी ओरल कैंसर मुंह के अंदर के हिस्से जैसे होंठ, जीभ और गले में होता हैं।
👉 आपके मुंह में अगर अल्सर हो तो दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है और यह एक सामान्य समस्या है। लेकिन अगर ये अल्सर 15 दिन तक ठीक न हो तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। लंबे समय तक अल्सर होना मुंह के कैंसर का लक्षण है।

👉 मुंह के अंदर कहीं गांठ महसूस हो रही हो तो फौरन डॉक्टर के पास जाए। मुंह के अंदर किसी भी हिस्से जैसे गले में, होंठ पर भी गांठ दिखाई दे तो इन गांठो की जांच कराएं। ये कैंसर की गांठे भी हो सकती है।
👉 अगर आपका मुंह बार-बार सुन्न हो जाता है तो इस संकेत को इग्नोर न करें। यह मुंह के कैंसर के लक्षणों में से एक है।

👉 कई लोगों को गले में टॉन्सिल की समस्या होती है। खाने-पीने या कुछ निगलने में गले में दर्द महसूस होता है लेकिन अगर यह चीजें लगातार हो रही है तो जांच जरूर कराएं।

👉 बिना किसी कारण मुंह से खून बहना मुंह के कैंसर की जाँच का संकेत है।

👉 मुंह के अंदर कोई भी रंग परिवर्तन दिखे तो उसे नजरअंदाज न करें।

👉 मुंह में बार-बार लाल या सफेद धब्बे निकल आएं और लंबे समय तक ठीक नहीं होते हैं तो यह माउथ कैंसर का संकेत हो सकता है

👉 बुढ़ापे में दांतों का गिरना या ढीला होना समझ में आता है लेकिन अगर कम उम्र में दांत ढीले होकर टूटने लगे तो ये माउथ कैंसर की संभावना हो सकती है। जांच जरूरी है।
द्वारा –
डॉ अनिल गुप्ता
कैंसर रोग विशेषज्ञ
जयपुर मो 9829052417, 9829066272

इस बहुमूल्य जानकारी को आगे फारवर्ड अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button