विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
cardiology / हदय रोग

79 वर्षीय हदय रोगी का इलाज विशेष तरीके से कर बचाई जान

fortis hospital। dr amit kumar singhal। cardiologist

79 वर्षीय हदय रोगी का इलाज विशेष तरीके से कर बचाई जान

हदय रोगों के लक्षणों के बारे में हमें पता होना चाहिए, जैसे कि हल्की सांस लेने पर सांस फूलना, दोनों पैरों में सूजन, तालू का फूलना, रात में पसीना, नींद में खलल, भूख न लगना आदि आपके हॉर्ट को कमजोर बना देते हैं।’ वैसे इसके अलावा भी अनेक कारण होते है।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डॉ अमित कुमार सिंघल ने बताया कि उनके पास एक 79 वर्षीय मरीज आया। मरीज को बार-बार चक्कर आने और तेज धड़कन की समस्या थी। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉ. अमित कमार सिंघल ने उनकी जांच कर पता लगाया कि वह पोलीमॉर्फिक वेंट्रिक्युलर टैकीकार्डिया के शिकार थे। इस बीमारी के अंतर्गत मरीज की हृदयगति कभी भी रुक सकती है। मरीज के शरीर में सफलतापूर्वक एक विशिष्ट  प्रकार के डिवाइस को लगाया गया।

मरीज को ‘कैरिज़्मा ईएल एमआरआई उटी डुएल चैंबर हार्ट फेलियर डिवाइस’ इंप्लांट कर नया जीवनदान दिया गया।

Dr amit kumar singhal cardiologist says Polymorphic ventricular tachycardia (VT) is a malignant ventricular tachyarrhythmia with changing QRS pattern that will either terminate spontaneously (causing syncope if it lasts more than a few seconds) or will deteriorate to ventricular fibrillation (VF), causing cardiac arrest.

contact number of dr amit kumar singhal

mo +91 97693 42552

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button