जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा अज्ञात युवक इलाज के दौरान तोड़ा दम पहचान में जुटी पुलिस
दुर्ग जिला चिकित्सालय में मंगलवार की रात एक अज्ञात युवक चौथे मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गया। घटना में गंभीर रूप से घायल उक्त युवक की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। मृतक के शव को मरच्युरी में रखा गया है। घटना मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे के आसपास हुई। इस मामले में पुलिस मृतक की पहचान करने व आगे की छानबीन करने में जुट गई है।
बिल्डिंग में इधर-उधर टहल रहा था युवक
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक करीब 30 वर्षीय उक्त अज्ञात युवक अस्पताल के शिशु मातृ यूनिट वाले बिल्डिंग में शाम से ही इधर-उधर टहलते देखा गया। इसके बाद अचानक ही वह चौथे मंजिल वाले ब्लाक में पहुंच गया और एक कमरे की खिड़की से बाहर की ओर नीचे कूद गया। बताया जाता है कि अस्पताल के सामने वाले हिस्से में वह नीचे गिरा। आसपास मौजूद लोगों को माजरा समझ में नहीं आया। लोगों ने अस्पताल में मौजूद होमगार्ड के जवानों को इसकी सूचना दी।
युवका का टूट गया था पैर
घायल को होमगार्ड के जवानों ने केजुअल्टी पहुंचाया। युवका पैर टूट गया था वहीं शरीर के भीतरी हिस्से में भी चोट आई थी। उसकी स्थिति देखते हुए उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी थी लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार रात घटना के बाद उक्त युवक की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसमें अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मृत युवक की शिनाख्ती के प्रयास में लगी हुई है।