देश विदेश
Korba Crime News: जंगल में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश हत्या की आशंका
कोरबा। जंगल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। जिले के राजगामार के अंतर्गत ओमपुर जंगल में आज सुबह एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वह दंग रह गए। मृतक की पहचान आमाडांड निवासी 40 वर्षीय बसंत कुमार कोसले के रूप में हुई है। वहीं स्वजनों ने बसंत के मौत के मामले में हत्या का संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कालोनी से महज 300 मीटर दूर जंगल में पड़ी मिली लाश के पास ही एक बाइक भी देखी गई। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंची रजगामार पुलिस की टीम के साथ गंभीरता से जांच करने के लिए डाग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर मौजूद है।