विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
dental / दंतहैल्थ

कितनी आवश्यक है दांतों की सुरक्षा और देखभाल : डॉ अनुश्री आर. शर्मा

dental। Dr Anushri R Sharma। jaipur

दांतों की सुरक्षा और देखभाल कितनी आवश्यक है

डॉ अनु श्री आर शर्मा

इस बारे में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनुश्री आर. शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दांत हमारे शरीर के अत्यंत महत्वपूर्ण अंग हैं।

उन्होंने कहा कि दांत आहार को चबाने में सहायक होते हैं, जिससे आहार क्रश होकर शरीर में प्रवेश करता है।

आम धारणा यह है कि पेट ही खाने को पचाता है,

जबकि वास्तव में आहार को पचाने की प्रक्रिया का पहला अंग दांत और मुंह होते हैं। मुंह में ही लार बनती है और दांतों के चबाने से ही आहार का प्रारंभिक पाचन होता है। दांतों के चबाने से प्राप्त सलाइवा अमाईलेज पहला रसायन है जो हमारे भोजन को पचाने में सहायक होता है।

डॉ अनुश्री आर. शर्मा ने तर्क दिया कि यदि दांत स्वस्थ हों, तो आहार को अच्छे से चबाया जा सकता है, आप भी अच्छे से जानते है कि पाचन की पहली प्रक्रिया मुंह में ही होती है। अगर दांतों से भोजन को पूरा नहीं चबाया जाए, तो पेट पर अधिक भार पड़ेगा और अपच की समस्या उत्पन्न होगी, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए, ओरल हेल्थ (मौखिक स्वास्थ्य) हमारे शरीर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शोध बताते हैं कि दांतों में जमा कैलकुलस (प्लाक) का सीधा संबंध हृदय की धमनियों से होता है, जिससे हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ता है। pristine dental and facial aesthetic clinic में दांतों से संबंधित निम्न समस्याओं का समाधान किया जाता है :

एसथेटिक डेंटिस्ट्री

रूट कैनाल थेरेपी

क्राउन और ब्रिजेस

टीथ व्हाइटनिंग

स्माइल डिजाइनिंग

ओरल लेजेंस 

ब्रेसस एलाइनमेंट

ओरल सर्जरी

इस प्रकार, दांतों की सुरक्षा और देखभाल हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

संपर्क सूत्र न 9680156658

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button