भवन निर्माण के क्षेत्र में काम आने वाले लगभग सभी उत्पादों को पेश करने का लक्ष्य है एस्ट्रल कंपनी का
उच्च सहनशक्ति वाले अग्नि रोधी उत्पाद बनाती है कंपनी
फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान चैप्टर द्वारा जयपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
इंडिया सेफ एंड सिक्योरिटी यात्रा 2024 की कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञ ने अपने व्याख्यान दिए और फायर और सेफ्टी उपकरणों की महत्व के ऊपर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने कहा कि आज की आधुनिक जीवन शैली में हाई राइज बिल्डिंग बड़े-बड़े शोरूम हॉस्पिटल हाउसिंग सोसायटी शॉपिंग मॉल बनने लगे हैं। इस दौड़ में लोग मेंटेनेंस फ्री बिल्डिंग चाहते हैं इसके लिए उन्होंने लॉन्ग शेल्फ लाइफ अग्नि रोधी उत्पादों की जरूरत बताई।
दुखद : गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में शाम 5:00 बजे 30 सेकंड में इतनी भयंकर आग फैली कि 30 लोग जिंदा जल गए कारण बताया गया है कि वेल्डिंग करते वक्त धमाका हुआ इस पर एक्स्ट्रल कंपनी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इसी सोच को ध्यान में रखते हुए हमारी कंपनी ने अग्नि रोधी उत्पाद के निर्माण किए। भवन निर्माण में इन उत्पादों के इस्तेमाल में वेल्डिंग का प्रयोग नहीं होता है। adhesive से काम किया जाता है
सेमिनार के अवसर पर
एस्ट्रल लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर रामकुमार से मुलाकात हुई उन्होंने कंपनी का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि यह कंपनी 1998 में संदीप इंजीनियर द्वारा स्थापित की गई थी इसका प्रथम प्लांट शांतेज़ अहमदाबाद में लगा था। कंपनी के उच्च क्वालिटी उत्पादों के चलते बाजार में मांग बढ़ती गई। आज कंपनी के 14 प्लांट भारत में स्थापित है। कंपनी का वार्षिक टर्नओवर लगभग 6000 करोड़ है कंपनी ने अपने उत्पादों के जरिए 25000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रखा है।
कंपनी का स्लोगन है काम ही नहीं कमाल करते हैं हम।
कंपनी अग्निरोधी उत्पाद का निर्माण करती है जो 780 डिग्री सेंटीग्रेड सहन क्षमता पर टेस्टेड है। कंपनी के उत्पाद जंग रोधी है लोंग लास्टिंग है कंपनी सीपी फिटिंग्स सेनेटरी पाइप फिटिंग, अढेसिव, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि उत्पादों के निर्माण में संलग्न है। अब शीघ्र ही कंपनी पेंट के क्षेत्र में भी बाजार में उतर रही है। जिसके लिए कंपनी ने बैंगलोर की जेम नामक पेंट कंपनी को टेक ओवर भी किया है। कंपनी की भविष्य में भवन निर्माण से संबंधित सभी उत्पादों को पेश करने का लक्ष्य है।
संपर्क सूत्र राम कुमार सहायक महा प्रबंधक मो 9987522572