विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
dental / दंतधर्म-समाज-संस्था

विदेशी दांतों की बत्तीसी निःशुल्क :

निःशुल्क बत्तीसी : चिराग डेंटल हॉस्पिटल में 7 दिन का शिविर 24 साल पूरे होने पर गरीबों की सेवार्थ

ब्यावर के वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ.बी. रतन मिश्रा के पौत्र डॉ. हेमंत कुमार मिश्रा ने साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड ब्यावर में दांतों के इलाज हेतु एक सप्ताह का शिविर आयोजित किया है जिसमें गरीब व असहायों तथा वृद्ध लोगों के लिये डॉ. चिराग ट्रस्ट जयपुर की ओर से खुलने वाली विदेशी दांतों की बत्तीसी निःशुल्क बनाई जायेगी।

डॉ. हेमन्त मिश्रा ने 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक यह शिविर अपने चिकित्सा क्षेत्र में 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में घोषित किया है।

हाउसिंग बोर्ड के 4/2 साकेत नगर पर चिराग डेंटल हॉस्पिटल में प्रात: 9.30 से सायं4 बजे तक दांतों संबंधी सभी जांचें, नई तकनीक की जानकारी, दांतों में मसाला व चांदी भरने, दांतों की सफाई करने के साथ ही रोगियों को यह भी बताया जायेगा कि बत्तीसी के अलग-अलग मटेरियल क्या हैं और बत्तीसी लगाने के बाद भी लोग खाना क्यों नहीं खा पाते? साथ ही नोन ब्रेकेबल बत्तीसी क्या है तथा पत्थर की बत्तीसी क्यों लगाई जाती है।

पूरे मुंह की केपिंग कैसे और कितनी तरह की क्लोजिंग की जाती है।

महंगी सिरेमिक और सस्ती सिरेमिक केपिंग और दांतों में क्या अंतर है।

मेटल, असली गोल्ड और सिल्वर के दांत कैसे और क्यों बनाये जाते हैं।

मुंह में कैंसर के क्या कारण हो सकते हैं और इसकी शुरूआत कैसे होती है।

शिविर में रूट केनाल ट्रीटमेन्ट, फिक्स बत्तीसी, इम्प्लांट टेक्नोलॉजी आदि के बारे में भी रोगी व परिजनों को जानकारी दी जायेगी।

डॉ. हेमंत मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2000 में रूप से बीडीएस व डीआरएल की डिग्री लेने तथा मुँह की कॉस्मेटिक सर्जरी में प्रशिक्षण के बाद उन्होंने अपने जन्मस्थली ब्यावर को सेवा के लिये चुना और पिछले 24 साल में उन्होंने दांतों की लेबोरेट्री व अस्पताल सहित सोमंत डेंटल डिपो लगाकर लालान गली से अपना कैरियर शुरू किया और निरन्तर बढ़ते हुए एज्युकेशनल व चेरीटेबल ट्रस्ट, विमलादेवी कौशल किशोर चेरीटेबल ट्रस्ट, शिवम् डेंटर हॉस्पिटल गढ़ी थोरियान, सोमंत डेंटल हॉस्पिटल जैतारण, बिजयनगर, अजमेर में लगाने के साथ ही

चिराग डेंटल लैब जयपुर व चिराग हेमंत फाउण्डेशन चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर तथा चिराग डेंटल हॉस्पिटल मानसरोवर जयपुर में स्थापित किया और अब सोमंत डेंटल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर प्रा.लि. का संचालन कर रहे हैं।

डॉ. मिश्रा ने सभी दंत रोग से पीड़ित लोगों को सही सलाह लेने, बहुत इलाज के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलने, बार- बार दांतों के इलाज हेतु अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हों तो एक बार सम्पर्क करने को कहा है।

mo +91 94140 10639

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button