सांड के हमले से घायल युवक का सफल ऑपरेशन कर जीवन बचाया heart and lungs were out from chest : Dr R G Yadav । sms
सांड के हमले से घायल युवक का सफल ऑपरेशन कर जीवन बचाया
heart and lungs were out frim chest : Dr R G Yadav । sms
जयपुर, 15 नवंबर : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियोथोरोसिक विभाग के प्रोफेसर, डॉ. रामगोपाल यादव, और उनकी टीम ने एक युवक का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई ।
मामला यह था कि 23 वर्षीय बृजेश , सवाई माधोपुर निवासी, पर सांड ने हमला किया था, जिससे उसकी छाती में चोट आई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
बृजेश की छाती में तीन पसलियां टूट गई और फेफड़े तथा हृदय के ऊपर की झिल्ली पेरिकार्डियम फट गई थी। मरीज का फेफड़ा और हार्ट भी छाती से बाहर आ गए थे।
रोगी को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, जिसके लिए उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया और वहां से उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों की टीम ने पेरिकार्डियम की सिलाई की, स्टरनम में फ्रैक्चर और खून रिसाव को नियंत्रित किया।
ऑपरेशन के दौरान ब्लड की जरूरत को देखते हुए, तुरंत ब्लड का इंतजाम किया गया। रोगी को चार यूनिट रक्त चढ़ाया गया और स्टरनम को स्टेनलेस स्टील के तारों से जोड़ा गया।
ऑपरेशन में लगभग 5 घंटे लगे और ऑपरेशन सफल रहा।
ऑपरेशन टीम में
डॉ. मौलिक और डॉ. शेफाली ने सहयोग किया।
एनेस्थीसिया में डॉ. रविंद्र पोद्दार और डॉ. भगवान ने साथ दिया।
संपर्क सूत्र : डॉ आर जी यादव मो 94143 04066