बड़ी उम्र का कैंसर मरीज, गंभीर कल्सीफाइड को हार्ट अटैक, रोटा ट्रिप्सी तकनीक से किया इलाज
Dr B M Goyal cardiologist
कैंसर मरीज, गंभीर कल्सीफाइड को हार्ट अटैक, रोटा ट्रिप्सी तकनीक से किया इलाज
जयपुर | एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने कैंसर से जूझ रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने के बाद पूरी तरह से ठीक करने में सफलता प्राप्त की हैं।
सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डॉ. बीएम गोयल के निर्देशन में मरीज को अत्याधुनिक तकनीक रोटा ट्रिप्सी से एंजियोप्लास्टी कर उसे पूरी तरह ठीक किया गया।
डॉ. गोयल ने बताया कि मरीज की हार्ट की तीनों नसों में ब्लॉकेज थी एवं इनमें कैल्शियम भर चुका था। ऐसे केसेज में वैसे बाई पास ही एकमात्र विकल्प होता है लेकिन बाई पास संभव नहीं थी। साधारण एंजियोप्लास्टी संभव नहीं थी। बड़ी उम्र का पेशेंट था, जान जोखिम में थी।
ऐसे केस बहुत कम देखने को मिलते है।
इसके बाद रोटा ट्रिप्सी तकनीक के जरिये रोटाएबलिशन एवं आईवीएल द्वारा एंजियोप्लास्टी कर उसे ठीक कर अगले ही दिन डिस्चार्ज कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर बी एम गोयल एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र रहे हैं उसके पश्चात आपने एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर से पोस्ट ग्रेजुएशन किया फिर एसएमएस से डीएम की उपाधि प्राप्त की।
आपको कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में 15 वर्ष का सघन अनुभव है आपने बताया कि कार्डियोलॉजी ब्रांच के चयन के पीछे कारण यह था कि यह ब्रांच लाइफ सेविंग ब्रांच है जो मुझे प्रेरित करती थी।
इसलिए मैंने कार्डियोलॉजी ब्रांच को चुना।
संपर्क सूत्र डॉक्टर बी एम गोयल मो 9413190570