हार्ट का तीसरी बार किया ऑपरेशन। जटिलतम केस था – दिया नया जीवन : SMS Hospital
हार्ट का तीसरी बार किया ऑपरेशन।
जटिलतम केस था – दिया नया जीवन : SMS Hospital
एस एम एस अस्पताल के सीटी सर्जरी विभाग में हुआ देश का प्रथम और विश्व का ग्यारहवा मरीज का सफल आपरेशन
एस एम एस अस्पताल का सिटी सर्जरी विभाग हमेशा से मेडिकल साइंस की क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करता रहा है और विश्व में एसएमएस हॉस्पिटल का नाम गौरांवित कर रहा है। इस कड़ी में एक मरीज का जटिल ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है।
वाकिया यूं बताया गया सी टी सर्जरी विभाग मे बरखा जानवानी उम्र 44 वर्ष अजमेर निवासी महिला मरीज को पिछले 6 वर्ष से सांस लेने में तकलीफ और शरीर में कमजोरी महसूस होती थी, तो मरीज ने सी टी सर्जरी विभागाध्यक्ष डा संजीव देवगढा को दिखाया तो उसकी हदय की जांच करने पर हृदय के दो खण्डों मे गांठ दिखी।
(LA/LV myxoma) जो हृदय के inter ventricular septum व mitral valve से जुड़ी हुई थी।
मरीज से और जानकारी यानी हिस्ट्री लेने पर पता चला कि उसके हदय की गांठ का दो बार पहले भी आपरेशन हो चुका है। मरीज ने बताया कि उसका प्रथम आपरेशन जयपुर में एक निजी अस्पताल में 2011 मे हुआ था व दुसरी बार 2013 मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान AIIMS दिल्ली में हुआ था। मरीज के पहले आपरेशन के बाद उसके पेसमेकर भी लगा था।
अब मरीज का यहां यह तीसरी बार आपरेशन हुआ है। जो देश का प्रथम व विश्व का ग्यारहवा मामला है।
दूसरी बार सर्जरी को re do और तीसरी बार को
इसे Re-Re-Do surgery कहा जाता है।
सिटी सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ देवगढ़ा ने बताया कि आपरेशन 5-6 घन्टे तक चला और 4 यूनिट ब्लड की जरूरत भी पड़ी।
उन्होंने बताया कि सर्जरी के क्षेत्र में तीसरी बार आपरेशन में बहुत जटिलताओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऑपरेशन सफल रहा।
आपरेशन प्रक्रिया में मरीज की गांठ से प्रभावित भाग inter ventricular septum और mitral valve को हटाया गया। गांठ को निकालने के बाद हटाए गये भाग को पैच (DVD patch) द्वारा बंद कर दिया गया। साथ ही mitral valve को भी बदल दिया गया।
ऑपरेशन के मुखिया डॉ संजीव देवगढ़ा थे। उनकी टीम में डॉ अनुला सिसोदिया, डॉ सामी अनवर, डॉ वक्ता राम चौधरी, डॉ संदीप महला, डॉ चैत्य शाह सर्जरी टीम में थे। इसके अलावा एनेस्थीसिया टीम में डॉ रीमा मीणा, डॉ अंजुम, डॉ अरुण गर्ग और नर्सिंग टीम में कंचन चौधरी थे।
for more information can contact 94145 93402