विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

सीएम राइज स्कूल की प्राचार्या ने किया हंगामा स्टाफ ने बताया- हाथ में पत्थर लेकर मारने दौड़ी

सीएम राइज स्कूल की चर्चित प्राचार्या आशा पराशर ने स्कूल परिषर में मंगलवार को फिर जमकर हंगामा मचाया। प्राचार्य हाथ में पत्थर लेकर मारने दौड़ी तो स्टाफ के सदस्यों ने भागकर अपने आपको बचाया।

स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद और प्रत्यक्षदर्शी स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही प्राचार्या अजीब-अजीब हरकतें कर रही थीं। शाम होते ही प्राचार्य अचानक स्टाफ के लोगों को गालियां देने लगीं व हाथ में बड़ा सा पत्थर लेकर मारने दौड़ पड़ीं। स्टाफ के लोगों ने जैसे-तैसे भागकर पेड़ के पीछे छिपकर बचाव किया।

प्राचार्य पराशर की हरकतें यहीं नहीं रुकी। वह अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची। वहां पर भी हंगामा किया और वहां प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को भी गालियां दीं। वह बस स्टैंड पर संचालित होटल के बाहर लकड़ी लेकर बैठ गई और ग्राहकों को गालियां देने लगी। होटल संचालक कपिल जैन ने बताया कि मैडम ने हंगामा किया। बस स्टैंड हंगामे के वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुए हैं।

सीएम स्कूल में शासन से जारी बजट से स्कूल में कुकर, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, कढ़ाई, बेलन चकला, आटा चक्की, फ्रिज सहित अन्य घरेलू सामग्री को क्रय कर लिया था। जानकारी मांगने पर वरिष्ठ कार्यालय व क्रय समिति की अनुसंसा से खरीदना बताया। इसमें भी अभी विभागीय जांच चल रही है।

रिपोर्ट मिलने पर की जाएगी उचित कार्रवाई

सीके शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, नीमच ने कहा कि सिंगोली सीएम राइज प्राचार्या आशा पाराशर ने स्कूल और बस स्टैंड पर जो हंगामा किया है, उसकी जानकारी मिली है। घरेलू सामग्री खरीदने के मामले में अभी जांच चल रही है। मामले में स्टाफ सदस्यों का प्रतिवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button