किसान को धमकाने वाले कांग्रेस नेता को मिली जमानत
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मोपका में रहने वाले किसान को धमकाने वाले युवा कांग्रेस नेता को सरकंडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपित को जेल भेजा गया। मंगलवार को कांग्रेस नेता को जमानत मिल गई है।
मोपका में रहने वाले उमेंद्र साहू की मरघट के पास पैतृक जमीन है। उनकी जमीन से लगकर ही मोहसिन खान की जमीन है। मोहसिन ने अपनी जमीन को समतल कराया है। इस दौरान किसान की जमीन के मेढ़ को भी तोड़ दिया गया। किसान ने अपनी जमीन पर पोल लगाया। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान कांग्रेस नेता शेरू असलम ने किसान को धमकाया।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद किसान ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। किसान की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया। साथ ही कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जामनत पेश नहीं कर पाने के कारण जेल भेज दिया गया। मंगलवार को कांग्रेस नेता को जमानत मिल गई है।