इस दिन भूलकर भी ना फेंके पुरानी झाड़ू वरना झेलना पड़ेगा आर्थिक नुकसान रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। शास्त्रों में भी झाड़ू का बहुत महत्व बताया गया है। इसलिए घर में झाड़ू को रखने के लिए व उससे जुड़ी कई जरुरी बातों का ध्यान रखा जाता है। कहा जाता है कि झाड़ू सिर्फ घर की गंदगी ही नहीं बल्कि दरिद्रता भी दूर करती है।
ऐसे में घर में झाड़ू से संबंधित कुछ जरूरी बातों का हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो हमें आर्थिक नुकसान हो सकता है। तो आइए जानते हैं झाड़ू से संबंधित किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आर्थिक नुकसान से बचने के लिए क्या गलतियां नहीं करना चाहिए-
नई झाड़ू का इस्तेमाल करने के नियम
मान्यताओं के अनुसार, नई झाड़ू का इस्तेमाल करने से लिए सबसे अच्छा दिन शनिवार का माना जाता है। इस दिन पुरानी झाड़ू को फेंक कर नई झाड़ू का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। इससे घर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
इस दिन भूलकर भी ना फेंके पुरानी झाड़ू
मान्यताओं के अनुसार, जब भी आपके घर पर नई झाड़ू लाते हैं तो पुरानी झाड़ू को तुरंत ना फेंके। क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसलिए पुरानी झाड़ू को या तो अमावस्या, शनिवार या फिर होलिका दहन के समय फेंके। वहीं अगर बीच में कभी ग्रहण भी पड़ रहा है तो आप ग्रहण खत्म होने के बाद भी पुरानी झाड़ू को फेंक सकते हैं।
अगर आप पुरानी झाड़ू फेंक रहे हैं तो इसमें वार का भी विशेष ध्यान रखें कि उस दिन गुरुवार या शुक्रवार तो नहीं पड़ रहा है। क्योंकि इन दिनों को मां लक्ष्मी की पूजा का दिन माना जाता है और ऐसे में अगर पुरानी झाड़ू को फेंका जाए तो यह उनका अपमान माना जाता है और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
झाड़ू के ये टोटके घर में लाएंगे बरकत व धन
– गुरुवार के दिन सोने से बनी एक छोटी सी झाड़ू अपने घर से ले आएं और इसे घर के मंदिर में या पूजा के स्थान पर रखकर पूजा करें इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपकी तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहेगा।
– अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो गुरुवार के दिन सुबह के समय घर पर झाड़ू लगाने के बाद गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने से रोग से पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ्य होने लगता है।