विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
खेल

अजीत अगरकर BCCI चीफ सिलेक्टर की रेस में जानिए पूर्व तेज गेंदबाज का करियर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड महिला टीम के कोच और चीफ सिलेक्टर पद पर जल्द फैसला करेगा। पूर्व तेंज गेंदबाज अजीत अगरकर चयन समिति के अध्यक्ष पद की रेस में हैं। वहीं, अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे में से कोई एक महिला टीम का कोच बन सकता है।

क्रिकेट सलाहकार समिति ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। तुषार अरोठे पहले भी महिला टीम को कोचिंग दे चुके हैं। अमोल मजूमदार से कोचिंग पद के लिए बड़ौदा एसोसिएशन ने संपर्क किया है। मजूमदार इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका के लिए सहायक कोच का पद संभाल चुके हैं। इंग्लैंड की काउंटी डरहम टीम के पूर्व कोच जॉन लुईस ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।

चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद पद खाली

भारतीय पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को होने की उम्मीद है। चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि शुक्रवार है। साक्षात्कार 1 जुलाई को होंगे। अजीत अगरकर यदि अध्यक्ष बनते हैं, तो चयन समिति में पश्चिमी क्षेत्र से दो सदस्य होंगे। फिलहाल पश्चिमी क्षेत्र से सलिल अंकोला चयन समिति में हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने नाम की थीं चर्चा

बीसीसीआई ने बीते दिनों चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसकी लास्ट डेट 30 जून है। इसके बाद क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा इस पद के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले इस पद के लिए वीरेंद्र सहवाग का नाम चर्चा में था, लेकिन पूर्व बल्लेबाज ने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया था।

Related Articles

Back to top button