विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

दादूराम के घर का सूरज डूबा रेस्क्यू दल ने बरामद किया शव

अनूपपर। शुक्रवार की दोपहर जैतहरी के ग्राम रोहिलाकछार के पास सोननदी में नाव पलट गई थी। नाव पर सवार दो युवक डूब गए थे। बालकराम तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन सूरज डूब गया था। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के निर्देश पर एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड अनूपपुर की रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार की शाम एवं शनिवार की सुबह सोननदी में खोजबीन की। शनिवार सुबह नदी के अंदर कचड़े में फंसा शव दिखा, जिसे निकाला गया।

बालकराम ने बचाई थी तैरकर जान

शुक्रवार की दोपहर उमरिया के नौरोजाबाद के छादा के बालकराम पिता रामरतन एवं सूरज पिता दादूराम अनूपपुर के मुस्लिम मछली ठेकेदार के कहने पर मछली मारने के गए थे। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होने पर नाव पलट गई जिससे सूरज डूब गया जबकि बालकराम ने तैर कर नदी के किनारे आकर अपनी जान बचाई थी।

झाड़-झंकार व कचड़े में फंसा था शव

शुक्रवार की दोपहर से रेस्क्यू दल द्वारा सोननदी में बने बैराज के पीछे रोहिलाकछार गांव के पास गहरे पानी में रेस्क्यू चालू किया लेकिन दोपहर बाद अत्याधिक वर्षा एवं आंधी-तूफान के कारण रेस्क्यू का काम रोकना पड़ा था। शनिवार की सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई और लापता सूरज वर्मन का शव सोननदी के बीच झाड़-झंकार एवं कचड़े में फंसा हुआ था को निकाला गया। जैतहरी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जैतहरी अस्पताल भेजा।

Related Articles

Back to top button