विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
neuro surgeryहैल्थ

एस एम एस अस्पताल मे दिमाग़ से लगी 5 माह की बच्ची के सिर पर बनी दो किलो की रसौली का किया सफल आपरेशन 

dr sanjeev chopra। sms। neuro surgeon।

एस एम एस अस्पताल मे दिमाग़ से लगी 5 माह की बच्ची के सिर पर बनी दो किलो की रसौली का किया सफल आपरेशन 

मामला यह था कि अलवर निवासी महिला के नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई । गर्भावस्था का समय पूर्ण हो चुका था। सिजेरियन आपरेशन करना पड़ा। प्रसव हुआ तो पता लगा कि बच्ची के जन्मजात विक्रति के कारण दिमाग़ से जुड़ी हुई एक रसौली है , जिसका आकार सिर से भी दोगुना था , प्रसव के बाद बच्ची का स्वास्थ्य एकदम ठीक था , सिर से बड़ी एक सिर जैसी हाथ को देख घर वालों को एकदम अजीब सा लगा , गॉव मोहल्ले में चर्चा हुई की दो सिर वाला बच्चा पैदा हुआ, किसी ने बताया की यह कोई देवी पैदा हुई है , एसएमएस अस्पताल के मीडिया प्रवक्ता डॉ देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि घर वालों ने उन्हें अलवर में किसी डॉक्टर को दिखाया, उसने बताया की जन्मजात विकृति के कारण यह रसौली बनी है और यह रसौली दिमाग़ से भी जुड़ी हुई है, यदि बच्ची का आपरेशन हुआ तो बच्ची नहीं बचेगी , घर वाले परेशान हो गये , क्योंकि गॉठ की वजह से बच्ची को कपड़े पहनाने मे , सुलाने में आदि कई परेशानी होती थी । बच्ची को सीधा नही सुला सकते थे , कई डॉक्टरो से सम्पर्क किया, सबने यही कहा कि आपरेशन के बाद बच्ची की मौत हो सकती हैं, घर वाले बहुत परेशान हो गये।

before operation with shist

ऐसे में किसी ने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर मे दिखाने को कहा , घर वाले बच्ची को इस एम एस हॉस्पिटल लाए और उस दिन डॉ संजीव चौपडा की यूनिट थी उन्हें दिखाया , डॉक्टर साहब ने बच्ची के आपरेशन की सलाह दी, घर वालो ने डॉक्टर चोपड़ा को कहा कि अन्य चिकित्सकों ने बच्ची के ऑपरेशन बाद मौत का अंदेशा व्यक्त किया है तो डॉक्टर चोपड़ा ने घरवालों को आश्वस्त करते हुए कहा इसका एकमात्र इलाज है ऑपरेशन। आप घबराओ मत। जाको राखे साइयां मार सके न कोय। और डॉक्टर चोपड़ा ने सारी तैयारी के साथ आपरेशन का निर्णय लिया।

after sucussfull operation removed shist

न्यूरोसर्जन डॉ सजीव चौपडा, डॉ विनोद शर्मा, डॉ बी एल बैरवा , डॉ मोहित एंव एनेस्थीसिया टीम डॉ शोभा पुरोहित, डॉ नीलू शर्मा ने 3 घंटे चले आपरेशन के बाद रसौली को सिर से अलग करने में कामयाब रहे , बच्ची को दो दिन गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया, बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है, दूध पी रही है। बच्ची पहली बार सिर को सीधा करके सोई। और सुकून मिला।

डॉक्टर संजीव चोपड़ा

611, Mahaveer Nagar, tonk Road, jaipur mo 9829179733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button