पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन समेत 14 तरह की दवाओं पर रोक, मनुष्य के लिए खतरनाक, जानिए कौनसी कॉम्बिनेशन प्रतिबंधित
सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ड्रग्स पर पाबंदी की।
जिनमे निमेसुलाइड (Nimesulide) और पैरासिटामोल (Paracetamol) डिसपर्सिबल टैबलेट्स, क्लोफेनिरेमाइन मेलिएट (Chlopheniramine Maleate) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) शामिल है।
विभाग का कहना है कि इन दवाओं का इस्तेमाल मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
इन दवाओं के वितरण, निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है। विभाग ने गत दिनों जारी एक नोटिफिकेशन में यह बात कही।
आमतौर पर बुखार, सिर दर्द, माइग्रेन, मसल्स पेन, दांतों में दर्द, ऑर्थराइटिस पेन, स्पॉन्डाइलिट्स, ऑस्टियोऑर्थराइटिस, पीरियड का दर्द आदि में निमेसुलाइड और पेरासिटामोल की कंपोजिशन वाली दवाई अक्सर चिकित्सकों द्वारा लिखी जाती है। गौतलब है कि इन दवाओं के मनमाने इस्तेमाल से लीवर, किडनी और हार्ट की समस्याएं पैदा हो सकती है।
इस लिस्ट में
Nimesulide + Paracetamol डिसपर्सिबल टैबलेट्स, Chlopheniramine Maleate + Codeine Syrup,
Pholcodine +Promethazine,
Amoxicillin + Bromhexine and Bromhexine + Dextromethorphan + Ammonium Chloride + Menthol,
Paracetamol + Bromhexine+ Phenylephrine + Chlorpheniramine + Guaiphenesin और Salbutamol + Bromhexine शामिल है। एक्सपर्ट कमेटी का कहना था इस तरह की फिक्स्ड डोज कंबिनेशन वाली दवाएं इंसानी हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इसलिए जनहित में इन पर रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 26ए के तहत इस तरह की एफडीसी पर रोक लगा दी।
फिक्स डोज कॉन्बिनेशन ड्रग्स ऐसी दवाओं को कहा जाता है जिनमें दो या दो से अधिक एपीआई फिक्स्ड रेश्यो में होती हैं। सरकार ने 2016 में 344 ड्रग कंबिनेशनंस के निर्माण, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी थी।
फैसला लेने वाली इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया था। कमेटी का कहना था कि इन दवाओं को किसी साइंटिफिक डेटा के बिना मरीजों को बेचा जा रहा है। दवा बनाने वाली कंपनियों ने सरकार के इस ऑर्डर को चुनौती दी थी। अभी जिन 14 एफडीसी को बैन किया गया है वे उन्हीं 344 ड्रग कंबिनेशंस का हिस्सा हैं।