अमेरिका में राहुल गांधी की Truck Drive, लगवाया सिद्धू मूसेवाला का गाना…ड्राइवर की कमाई सुन रह गए दंग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। हाल ही में वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने एक ट्रक से की। इस दौरान राहुल ने ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की। राहुल ने इस बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है। राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर से उसकी कमाई के बारे में भी सवाल करते हैं। ड्राइवर तेजिंदर गिल ने जब अपनी महीने की कमाई बताई तो सुनकर राहुल भी दंग रह गए। इस दौरान राहुल ने कहा कि अमेरिका के ट्रक भारत से ज्यादा आरामदायक हैं, ये ड्राइवर के कंफर्ट को देखकर बनाए गए हैं। इस दौरान तेजिंदर गिल ने बताया कि यहां ट्रक में सेफ्टी बहुत ज्यादा है, न कोई पुलिसवाला तंग करता है, न चोरी का डर है। बस ओवरस्पीडिंग में चालान जरूर कटता है।
ड्राइवर तेजिंदर गिल ने राहुल गांधी को बताया कि अगर आप अमेरिका में ड्राइवरी करते हैं, तो आराम से महीने में 4-5 लाख रुपए बन जाता है। जिसका खुद का ट्रक है वो आराम से 8-10 हजार डॉलर कमा लेता है, यानि भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपए बना सकते हैं। तेजिंदर गिल की बात सुनकर राहुल गांधी भी हैरान हो गए और पूछा- क्या 8 लाख रुपए। गिल कहता है हां जी दरअसल यहां इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है, जिन लोगों के पास इंवेस्ट करने का पैसा नहीं है, उनके लिए ये विकल्प अच्छा है।
ट्रक ड्राइवर राहुल से पूछता है कि क्या आप गाना सुनेंगे? इस पर राहुल कहते हैं, हां लगाओ। ट्रक ड्राइवर कहता है कि हमारी रिक्वेस्ट है राहुल जी, हमारा कांग्रेस कार्यकर्ता था सिद्धू मूसेवाला, उसे इंसाफ नहीं मिला। राहुल कहते हैं- हां बिल्कुल, उसका गाना लगाओ. 295…मैं उसे काफी पसंद करता था। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर के साथ नाश्ता भी किया और वहां मौजूद लोगों ने राहुल के साथ फोटो भी खिंचवाई।