विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

रतलाम में युवक ने की खुदकुशी परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

रतलाम। औद्योगिक थाना क्षेत्र के विरियाखेड़ी निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे स्वजन व समाजजनों मों रोष फैल गया। आक्रोशित लोग उसका शव लेकर थाने के सामने पहुंचे तथा उसे कुछ लोगों द्वारा धमकाने का आरोप लगाकर उन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई तथा सड़क पर जाम लगने से यातायात भी बाधित हो गया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस अधिकारियों की समझाइस व जांच के बाद कार्रवाई का आश्वसन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया।

शनिवार रात को फांसी लगाकर की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अजय पुत्र राजू साठिया निवासी विरियाखेड़ी ने शनिवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया था। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा गया। स्वजन शव घर ले जाने की बजाए बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ औद्योगिक थाना के सामने लेकर पहुंचे तथा सड़क पर शव रखकर उसे धमकाने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

अजय के घर आ गई थी युवती

स्वजन का कहना था कि अजय के मंदसौर की एक युवती से प्रेम-संबंध था। वह अपने घर पर बगैर बताए मार्च माह में अजय के घर आ गई थी। उसके स्वजन ने मंदसौर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी तथा अजय पर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया था। जबकि हमने युवती के स्वजन को फोन कर उसके यहां आने की सूचना देकर कहा था इसे ले जाए। युवती के स्वजन आए थे तथा लिखित में अनुबंध किया था कि भविष्य में अजय व उसके परिवार के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करेंगे।

दूसरी युवती से रिपोर्ट करवाई

स्वजन ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों डीजीपी, मंदसौर पुलिस आदि को लिखित शिकायत की थी कि आरोपित पक्ष ने जबरन युवती को उनके घर भेजकर अजय व उसके परिवार को झूठे केस में फंसाने की साजिश रची थी। बाद में समाजजनों की बैठक में दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया था।आरोपित पक्ष ने मंदसौर में अजय व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक अन्य युवती से अपहरण व दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट कर दी। जबिक उक्त युवती से उनका कोई संबंध नहीं है।

झूठा प्रकरण दर्ज कराने के बाद भी वे धमका रहे है कि आगे भी झूठे मुकदमे दर्ज कराएंगे। जबकि अजय से प्रेम संबंध रखने वाली युवती अपनी मर्जी से आई थी था हमारे पक्ष में बयान देकर गई थी।आरोपित पक्ष पर जांच कर कार्रवाई की जाए, लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। स्वजन ने बताया कि अजय ने परेशान होकर खुदकु्शी की है। अजय व उसके परिजन पर दर्ज प्रकरण समाप्त किया जाए तथा अजय की मौत के जिम्मेदार लोगों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button