विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
forthcoming conference

कोलोरेक्टल कैंसर में असमानता को डिकोड करना : theme BMCON CORE

आगामी 26 27 28 जनवरी को बी एम कॉन कोर कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है।

इस कांफ्रेंस की मुख्य थीम कोलोरेक्टल कैंसर में असमानता को डिकोड करना” है।

यह कॉन्फ्रेंस भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के द्वारा सहयोग सहित एसीआरएसआई, एएसआईरएजे, एसएसजे और एजेएस के साथ होस्ट किया जाएगा। कॉन्फरेंस राजस्थान इंटरनैशनल सेंटर, जयपुर में होगी।

बीएम कौन में दिखाई जाएंगी 8 से अधिक लाइव सर्जरीज

लाइव सर्जरी करने वाले विशेषज्ञों की टीम में निम्न है :

1. डॉ अविनाश सकलानी (मुंबई)

2. डॉ अनिल हेरूर (मुंबई)

3. डॉ. अश्विनी डिसूजा (मुंबई)

4. डॉ अर्चित पंडित (नई दिल्ली)

5. डॉ. असित अरोड़ा (नई दिल्ली)

6. डॉ. संदीप पी नामक (बेंगलुरु)

7. डॉ शशिकांत सैनी (जयपुर)

8. डॉ प्रशांत शर्मा (जयपुर)

उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ शशिकांत सैनी ने कहा कि कांफ्रेंस में देश-विदेश के 400 से अधिक कोलोरेक्टल कैंसर विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं और इस कांफ्रेंस में कैंसर जांच में उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह जी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button