प्रोस्टेट ग्रंथि का सफल इलाज होम्योपैथिक पद्धति से : डॉक्टर आरिफ मिर्जा
prostate gland treatment
प्रोस्टेट ग्रंथि का सफल इलाज होम्योपैथिक पद्धति से : डॉक्टर आरिफ मिर्जा
इण्डियन होम्योपैथिक क्लिनिक झुन्झुनू के होम्योपैथिक फिजिशियन डॉ. आरिफ मिर्जा ने बताया कि वृद्धावस्था तक पहुंचते-पहुंचते कुछ पुरुषों को प्रोस्टेट ग्लैण्ड (पौरूष ग्रंथि) बढ़ने की शिकायत आम हो जाती है। जिस कारण उन्हे पेशाब करने में रूकावट या पेशाब रूक-रूक कर आता है (बूंद- बूंद करके) तथा कई बार यह भी लगता है। कि पेशाब और आयेगा जिसे रोगी को असहनीय कष्ट भी पैदा होता है।
प्रोस्टेट ग्रन्थि के बढने या उसमें दर्द होने या मवाद पड़ने के कई कारण होते है उनमें मुख्य है- चोट लगना या इन्फेक्शन होना।
उन्होंने कहा कि प्रोस्टेट ग्रन्थि का सामान्य वोल्यूम साइज 25 सी सी तक होता है तथा इस बीमारी की तीन अवस्थाएं होती है।
ऐलापैथिक पद्वति में इसकी सर्जरी ही करवानी पड़ती है और ऑपरेशन करवाने के बाद भी कई बार प्रोस्टेट वापस भी बढ़ सकता है और तकलीफ दोबारा शुरू हो जाती है।
डॉ. मिर्जा का कहना है कि किसी भी स्टेज में प्रोस्टेट का बिना ऑपरेशन सफल ईलाज कुछ समय तक होम्योपैथिक दवा लेकर किया जा सकता है। उन्होने अभी तक सैंकड़ो लोगों का सफल ईलाज किया है।
संपर्क सूत्र : डॉ. आरिफ मिर्जा (होम्योपैथिक फिजिशियन) इण्डियन होम्योपैथिक क्लिनिक, झुन्झुनू मो. 9462956786