नया नियम : डॉक्टर अब जेनेरिक दवाइयों के अलावा दूसरी दवाएं भी प्रिस्क्राइब कर सकेंगे
नया नियम : डॉक्टर अब जेनेरिक दवाइयों के अलावा दूसरी दवाएं भी प्रिस्क्राइब कर सकेंगे
भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने हाल ही में डॉक्टरों के लिए जेनेरिक दवाइयां लिखना जरूरी कर दिया था, लेकिन अब आयोग ने इस फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। नए नियम के अनुसार डॉक्टर जेनेरिक दवाइयों के अलावा दूसरी दवाएं भी प्रिस्क्राइब कर सकेंगे।
गाउतलब है कि इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से संपर्क किया था, डॉक्टरों ने कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया।
दरअसल डॉक्टर्स एनएमसी के आरएमपी रेगुलेशन 2023 का विरोध करते हुए कहा था कि भारत में जेनेरिक दवाइयों की गुणवत्ता सही नहीं है और इस तरह के नियमों से मरीजों की जान को जोखिम हो सकता है। हमें हमारे मरीजों की ज्यादा चिंता है। दुनियां भर में सभी उत्पादों के विभिन्न निर्माता है और सबकी गुणवत्ता में कुछ अंतर हो सकता है।