ब्रिटेन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगी सबसे बड़ी भर्ती होगी, इसमें भारतीयों को फायदा
ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में चिकित्सकों के साथ ही अन्य स्टाफ की कमी है। इसे दूर करने के लिए को सरकार ने अगले पांच वर्ष में बड़े पैमाने पर डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ की जरूरत पड़ेगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया कि ने यह हमारी सरकार द्वारा राष्ट्रीय हैल्थ सर्विस (एनएचएस) में सबसे बड़ा विस्तार है।
फिलहाल विभाग में 1.12 लाख पद खाली हैं जो कि अधिकांश चिकित्सकों और नर्सों के हैं यदि सरकार द्वारा इन पदों को नहीं भरा गया तो सन् 2037 तक खाली पदों की संख्या तीन लाख से अधिक हो जाएगी वहीं राष्ट्रीय हेल्थ सर्विस के सूत्रों का कहना है कि अगले 5 वर्षों में इस विस्तार के तहत लगभग 25000 करोड रुपए सरकारी निवेश की जरूरत है इस योजना से ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को ज्यादा फायदा होगा।