विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

आयुष्मान कार्ड नहीं बना तो बनवा लीजिए पंजीयन के लिए रायपुर में यहां चल रहा है शिविर

रायपुर।  नगर निगम के 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कराने के लिए शिविर लगाया जाएगा। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार सुबह आठ से रात आठ बजे तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत पंजीयन होगा। निगम की ओर से पंजीयन के लिए वार्डवार शिविर का आयोजन किया गया है।

जोन एक: वार्ड तीन के शासकीय स्कूल गोगांव, वार्ड चार और पांच के काशीराम शासकीय स्कूल भनपुरी, वार्ड-15 के महावीर स्कूल गुढ़ियारी, वार्ड-16 के जोन कार्यालय खमतराई, वार्ड-17 के मां शारदा सामुदायिक भवन शिवानंद नगर, वार्ड-18 के सियान सदन भवन जनता कालोनी गुढियारी

जोन दो : वार्ड-छह के त्रिमूर्ति नगर स्कूल, वार्ड-13 के पाटीदार भवन, वार्ड-14 के साईं सुतार धर्मशाला, वार्ड-26 के पहाड़ी चौक गुढ़ियारी, वार्ड-27 के लायंस क्लब, वार्ड-28 के सिंधी धर्मशाला देवेन्द्र नगर, वार्ड-36 के सामुदायिक भवन मौदहापारा

जोन तीन : वार्ड-10 के आदर्श नगर मोवा, वार्ड-11 के राजीव नगर शिव मंदिर परिसर, वार्ड-12 के मधु पिल्लै स्कूल परिसर, वार्ड-29 के सामुदायिक भवन मयूर क्लब के पास, वार्ड-30 के पार्षद कार्यालय हनुमान मंदिर के पास, वार्ड-34 के लालबहादुर शास्त्री पुस्तकालय आनंद नगर, वार्ड-48 के इंदिरा चौक श्याम नगर

जोन-चार : वार्ड-35 के दुर्गा पंडाल राजातालाब, वार्ड-44 के सरस्वती स्कूल पुरानी बस्ती, वार्ड-45 के महाराणा प्रताप स्कूल, वार्ड-46 के सामुदायिक भवन गांधी नगर, वार्ड-47 के सामुदायिक भवन रावण पुतला के पास, वार्ड-57 के सामुदायिक भवन फौव्वारा चौक, वार्ड-64 के सामुदायिक भवन वीरभद्र नगर

जोन पांच : वार्ड-40 के पार्षद कार्यालय डंगनिया पानी टंकी, वार्ड-41 के पार्षद कार्यालय सेक्टर एक डीडीयू नगर, वार्ड-42 के पंडित सुन्दरलाल शर्मा स्कूल सुन्दरनगर चौक, वार्ड-43 के पार्षद कार्यालय लिली चौक पुरानी बस्ती, वार्ड-66 के डे केयर ठाकुर अनिरूद्ध सिंह स्कूल के पास बाजार चौक, वार्ड-67 के पार्षद कार्यालय श्रीराम नगर चंगोराभाटा, वार्ड-68 के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा

जोन छह : वार्ड-58 के वार्ड कार्यालय, वार्ड-59 के व्यायामशाला मठपुरैना दुर्गा मंदिर, वार्ड-60 के मठपुरैना शीतला मंदिर, वार्ड-61 के पुराना जोन कार्यालय भाटागांव, वार्ड-62 के शहीद राजीव पाण्डेय स्कूल संजय नगर, वार्ड-63 के हरदेवलाल मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड-65 के पटेल विद्या मन्दिर महामाईपारा

जोन-सात: वार्ड-22 के सामुदायिक भवन कुकुरबेड़ा, वार्ड-23 के सामुदायिक भवन मोतीलाल नगर कोटा स्टेडियम के पीछे, वार्ड-24 के कर्मा सामुदायिक भवन दिशा कालेज के पास, वार्ड-25 के पार्षद कार्यालय रैनबसेरा रामनगर, वार्ड-37 के जोन सात कार्यालय अग्रसेन चौक के पास, वार्ड-38 के शीतला मंदिर सामुदायिक भवन बजरंग नगर, वार्ड-39 के करबला तालाब सामुदायिक भवन

जोन-आठ : वार्ड एक के पार्षद कार्यालय रैन बसेरा के सामने हीरापुर, वार्ड-दो के सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कार्यालय कबीर नगर, वार्ड-19 के पार्षद कार्यालय सामुदायिक भवन अशोक नगर, वार्ड-20 के मंगल भवन सामुदायिक कोटा, वार्ड-21 के सियान सदन नरूला गार्डन के पास टाटीबंध, वार्ड-69 के ग्राम पंचायत भवन रायपुरा, वार्ड-70 के पार्षद कार्यालय सरोना

जोन-नौ : वार्ड-सात के आंगनबाड़ी भवन पटवारी कार्यालय के पास दलदल सिवनी, वार्ड-आठ के पार्षद कार्यालय कचना, वार्ड-नौ के पार्षद कार्यालय पानी टंकी के पास मोवा, वार्ड-21 के पार्षद कार्यालय खम्हारडीह, वार्ड-32 के वार्ड कार्यालय अवंति विहार, वार्ड-33 के सामुदायिक भवन तेलीबांधा एवं वार्ड-51 के पार्षद कार्यालय लाभांडी

जोन- 10 : वार्ड-49 के पार्षद कार्यालय के पास काशीराम नगर, वार्ड-50 के पार्षद कार्यालय के पास शिव मंदिर, वार्ड-52 के जोन 10 कार्यालय अमलीडीह, वार्ड 53 के पार्षद कार्यालय के पास डुमरतराई, वार्ड-54 के पार्षद कार्यालय के पास बोरियाखुर्द, वार्ड-55 के पार्षद कार्यालय के पास लालपुर, वार्ड-56 के पार्षद कार्यालय के पास न्यू राजेन्द्र नगर

Related Articles

Back to top button