विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार

रायपुर। रकम दोगुना करने का झांसा देते हुए कागज का बंडल पकड़ा कर ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवप्रसाद मनहरे निवासी जैजैपुर करवाडीह थाना जैजैपुर जिला शक्ति और अनिल गुप्ता निवासी तकियापारा अशरफ नगर थाना मोहन नगर दुर्ग को पकड़ा है।

आरोपित शिवप्रसाद मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर जिला शक्ति एवं थाना गंज रायपुर से जाली नोट के प्रकरणों में जेल जा चुका है। सिविल लाइन थाने में प्रार्थी दिनेश निषाद ने ठगी रिपोर्ट दर्ज कराई। वह करैली चौकी मगरलोड धमतरी में रहता है। प्रार्थी शनिवार को कुछ काम से कटोरा तालाब रायपुर आया था।

जहां शिव प्रसाद एवं अनिल गुप्ता नामक व्यक्ति प्रार्थी से मिलकर बोले की उनके पास रकम दोगुना करने की स्कीम है। उन्होंने एक बीस रुपये के काले रंग से रंगा नोट को पानी में भिगा कर नोट बना कर दिखाया, जिससे प्रार्थी उनके झांसे में आकर रकम दोगुना करने के लालच में उन्हें 30 हजार रुपये दे दिए।

प्रार्थी को काले रंग से रंगे नोट जैसे दिखने वाले कागज को देकर वहां से चले गए। जिस पर प्रार्थी द्वारा कुछ देर बाद काले रंग के नोट को पानी में भिगा कर देखने पर चार नोट के अलावा सभी काले रंग में भीगे साधारण कागज निकले। प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने जांच शुरू की।

प्रार्थी से घटना व आरोपितों के हुलिए के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपित शिवप्रसाद मनहरे एवं अनिल गुप्ता को चिन्हांकित कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

Related Articles

Back to top button