* कैंसर : समय पर पहचान और सही उपचार से संभव है पूरी तरह ठीक होना *
जयपुर, फरवरी – कैंसर को अब ला-इलाज बीमारी कहना सही नहीं है, लेकिन यह एक जटिल और गंभीर समस्या बनी हुई है। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनिल गुप्ता का कहना है कि आधुनिक मेडिकल साइंस ने इस बीमारी को नियंत्रित करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि, कई मामलों में यह मरीज के जीवन को कठिन बना सकता है।
कैंसर के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी
हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना और इसके बचाव व उपचार के बारे में शिक्षित करना है। अगर कैंसर का समय पर पता चल जाए, तो इसका 100% इलाज संभव है।
बायोप्सी : एक जरूरी जांच, न कि खतरा
आज भी कई लोग बायोप्सी टेस्ट कराने से डरते हैं, जबकि यह कैंसर की पहचान के लिए सबसे प्रभावी जांच है। यह एक गलत धारणा है कि बायोप्सी से कैंसर फैलता है। वास्तव में, बायोप्सी के बिना कैंसर का सही प्रकार और उसका उचित इलाज तय करना संभव नहीं होता।
कैंसर का सही और वैज्ञानिक इलाज
डॉ. गुप्ता बताते हैं कि कैंसर का इलाज तीन प्रमुख तरीकों से किया जाता है—
1. कीमोथेरेपी
2. रेडियोथेरेपी
3. सर्जरी
इन तीनों का चुनाव कैंसर की प्रकार, अवस्था और मरीज की शारीरिक स्थिति के अनुसार किया जाता है। पहली बार किया गया इलाज सबसे महत्वपूर्ण होता है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
नीम-हकीम और अफवाहों से बचें
कई लोग कैंसर के इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों और अप्रमाणित चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेते हैं, जिससे मरीज को गंभीर नुकसान हो सकता है। इसलिए, कैंसर के किसी भी संदेह पर केवल योग्य विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
कैंसर की रोकथाम : सावधानी और नियमित जांच
यदि आपके परिवार में कैंसर का इतिहास है या आपको इसके लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो साल में एक बार विशेषज्ञ से जांच अवश्य कराएं। प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का इलाज पूरी तरह संभव होता है, बशर्ते सही समय पर सही कदम उठाए जाएं।
सकारात्मक सोच और इच्छा शक्ति जरूरी
कैंसर के इलाज के दौरान मरीज की मानसिक स्थिति भी बहुत मायने रखती है। सकारात्मक सोच, दृढ़ निश्चय और डॉक्टर के निर्देशों का सही पालन करने से कैंसर से पूरी तरह ठीक हुआ जा सकता है।
यदि आपको कैंसर से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए या परामर्श लेना चाहते हैं, तो आप डॉ. अनिल गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं:
📞 मोबाइल: 9829052417