जयपुर के मीनू ड्रेसेज का 65 वर्षों का सफर: ग्राहकों को मिल रहा है चांदी का सिक्का उपहार
जयपुर के मीनू ड्रेसेज का 65 वर्षों का सफर: ग्राहकों को मिल रहा है चांदी का सिक्का उपहार
जयपुर। मीनू ड्रेसेज, जयपुर का एक प्रतिष्ठित परिधान ब्रांड, अपनी स्थापना के 65 वर्ष पूरे करने का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर, मीनू ड्रेसेज अपने ग्राहकों को ₹5000 की खरीद पर एक चांदी का सिक्का उपहार में दे रहा है।
मीनू ड्रेसेज की स्थापना सन 1959 में दाउ दयाल जी टाक ने की थी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन वित्त मंत्री मथुरादास माथुर ने किया था। तब से, यह ब्रांड जयपुर के परिधान उद्योग में एक प्रमुख नाम बन गया है।
मीनू ड्रेसेज में भारत की प्रसिद्ध कंपनियों का माल उचित दरों पर आधुनिक डिजाइनों के कलेक्शन के साथ उपलब्ध है। यहां पुरुष, महिलाओं और बच्चों के पहनने के सभी वस्त्र उपलब्ध हैं।
ग्राहकों का कहना है कि वे दादाजी के समय से यहां शॉपिंग करते आ रहे हैं और यहां से खरीदे हुए ऊनी वस्त्र लगभग 10 साल तक खराब नहीं होते हैं। उन्हें केवल नए डिजाइनों के कारण नया माल खरीदना पड़ता है।
टॉक परिवार का कहना है कि हम हमारी साख के लिए ग्राहकों का विश्वास जीतते हैं। हमारा उद्देश्य हमारे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले परिधान प्रदान करना है।
इस संस्थान के निर्देशक किशोर कुमार टाक ने बताया कि आज 65 वर्षों से संस्थान को हमारे साथ हमारे पुत्र करण टाक और उनके पुत्र राजवीर सिंह टाक अपना योगदान दे रहे हैं।