Rambagh Golf Club Election: योगी कैप्टन और समृद्ध सचिव व गिरिराज कोषाध्यक्ष निर्वाचित
Rambagh Golf Club Election:
जयपुर रामबाग गोल्फ क्लब चुनाव परिणाम,
कैप्टन पद पर योगेंद्र सिंह शेखावत की हुई जीत
सचिव पद पर समृद्ध शर्मा ने जीत दर्ज की
ट्रेजरार पद पर गिरिराज अग्रवाल विजयी हुए
ललित शर्मा ( वार्ता )
जयपुर : जयपुर रामबाग गोल्फ क्लब चुनाव 2024 के परिणाम आ गए है. योगेंद्र सिंह शेखावत गोल्फ क्लब के कैप्टन बने है, जबकि सचिव समृद्ध शर्मा बने है. ट्रेजरार गिरिराज अग्रवाल बने है. वहीं जॉइंट सेकेट्री योगेश बंसल और नवरत्न सिंह बने है.
योगेंद्र सिंह शेखावत को 803 वोट मिले है उनके प्रतिद्वंद्वी शिरीष संचेती , जो अभी तक कैप्टन थे, को 575 वोट मिले.
सचिव पद पर समृद्ध शर्मा की जीत हुई. समृद्ध शर्मा को 893 वोट मिले वही प्रतिद्वंद्वी हेम सिंह को 484 वोट मिले.
कोषाध्यक्ष पद पर गिरिराज अग्रवाल की जीत हुई है. गिरिराज को 756 वोट मिले वहीं संजीव कुमार को 607 वोट मिले है.
संयुक्त सचिव पद पर योगेश बंसल और नवरतन सिंह विजयी रहे है. योगेश बंसल को 907 और नवरतन सिंह को 635 वोट मिले है.
रामबाग गोल्फ क्लब में 6 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए है. अर्चित तिवाड़ी को 863, शरद अग्रवाल को 703, सीपी मीणा को 720, धीरज को 619, सुनील शेखावत को 580 और हिमांशु शर्मा को 576 वोट मिले है.
ग़ौरतलब है कि राजस्थान रामबाग गोल्फ क्लब के दो साल में होने वाले चुनाव 9 नवंबर ( शनिवार) को हुए और आज ही परिणाम घोषित हो गए ।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट ए के गुप्ता और संदीप माथुर ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी ।
इस वर्ष 2 ग्रुप चुनाव लड़े थे। रामबाग गोल्फ़ क्लब के दो ग्रुप में आमने सामने चुनाव लडा ।
दोनो गु्प से ग्यारह ग्यारह प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे थे ।
चुनाव में कैप्टन पद के लिए शिरीष संचेती और योगेन्द्र सिंह चुनाव मैदान में थे , वहीं सचिव पद के लिए समृद्ध शर्मा व हेम सिंह टट भाग्य आज़मा रहे थे
कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव चौधरी ,गिर्राज अग्रवाल और संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए डॉ अजयवीर खुराना और नवरत्न राठौड़ , योगेश बंसल योगेंद्र बंसल ,डोली शेरगिल चुनाव लडे इसके अलावा अलावा छह एक्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर के लिए भी कई सदस्य चुनाव मैदान में थे