राजस्थान साइकाइट्रिक समिति का 39 वा वार्षिक अधिवेशन दिनांक 14, 15 सितंबर को होटल क्लार्क आमेर में
dr manasvi goutam
राजस्थान साइकाइट्रिक समिति का 39 वा वार्षिक अधिवेशन दिनांक 14, 15 सितंबर को होटल क्लार्क आमेर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
अधिवेशन के आयोजन सचिव डॉ मनस्वी गौतम ने बताया कि इस अधिवेशन में राजस्थान के 250 से अधिक मनोचिकित्सक भाग लेंगे। अधिवेशन में मुख्य रूप से मनोचिकित्सा में कृत्रिम बुद्धि के उपयोग, मनोचिकित्सा में कानूनी प्रक्रिया विषयों पर व्याख्यान होंगे तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
राजस्थान साइकाइट्रिक समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश जैन ने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान 12 अवार्ड पेपर्स एवं वर्कशॉप आयोजित की जाएगी तथा विभिन्न विषयों पर आमंत्रित व्याख्यान होंगे।
इस्टोनिया के प्रोफेसर डॉ एडुआर्ड मारेन कृत्रिम बुद्धि की तकनीक का मनोचिकित्सा पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान देंगे।
इबहास दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ निमेष देसाई मानसिक स्वास्थ्य कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोचिकित्सा में इंश्योरेंस कंपनियों की भूमिका विषय पर व्याख्यान व परिचर्चा करेंगे ।
उदयपुर के डॉ मनु शर्मा को इस वर्ष का डॉ शिव गौतम ओरेशन अवार्ड प्रदान किया गया है।
अधिवेशन में 55 शोध पत्रों का व 30 शोध पोस्टर्स का भी आयोजन किया गया है। इसके अलावा तीन सत्रों में पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएंगे।