विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धर्म-समाज-संस्था

परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज ” बर्ड फ्रीडम डे

today organised । hotel Marriott। jaipur

बर्ड फ्रीडम डे का 11 वा स्थापना दिवस आज होटल मैरियट में मनाया गया

आयोजक विपिन कुमार जैन और रुचिका जैन ने बताया कि मूक परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज हेतु वर्ष 2014 से सितंबर माह के दूसरे रविवार ( Second Sunday of September ) को शुरू हुए बर्ड फ्रीडम डे अभियान के इस वर्ष 11 वर्ष पूर्ण हो रहे है ..आज होटल मैरियट में एक शाम परिंदों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज को जन जन तक पहुंचाने हेतु इस वर्ष होटल जयपुर मैरियट में रविवार दिनांक 08.09.2024 को एक शाम परिंदो के नाम भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन में

मुख्य अतिथि के रूप में महाभारत के अर्जुन फ़िरोज़ खान मौजूद रहे ।

फ़िरोज़ खान ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है । इस मौक़े पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों को सुनने का मौक़ा मिला । उन्होंने कहा कि 11 साल पहले शुरू हुआ यह अभियान आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुका है । फ़िरोज़ खान ने इस मौक़े पर अपने फ़िल्मी जीवन पर चर्चा की ।

रुचिका जैन ने बताया कि कैम्पेन के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे 11 कवियों ने सम्मिलित रूप से मिलकर परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज को बुलंद किया

कवि किशोर पारीक ने सुनाया कि –

सुबह-सुबह पंछी घर आकर,श्री राधे।

शायद कहते हैं कुछ गाकर, श्री राधे।।

हम भी दाना-पानी आंगन में रखते ।

इनके संग थोडा मुस्काकर,श्री राधे।।

वही वरुण चतुर्वेदी ने दिल को छूते दो मुक्तक सुनाकर खूब वाह वाही लूटी –

प्यासे पंछी भटक रहे हैं मांग रहे पीने को जल ।

कवि राजेश खण्डेलवाल ” रजुआ ” ने कविता सुनाई तो उपस्थित लोगों भाव विभोर हो गए –

उजाड़ो मत यूं पेड़ो को, चिता मेरी जलाने को,

कवि सम्मेलन में कवि किशोर पारीक, वरुण चतुर्वेदी ,विद्या भगवान सहाय पारिक ,युवा कवि सतपाल सोनी ,राजेश खंडेलवाल राजुआ

वेद दाधीच , बालमुकुंद पुरोहित ,अमित आजाद,

सत्य प्रकाश उपाध्याय ,विशाल गुप्ता

डॉ सुशीला शील ने कवि सम्मेलन में कविताओं का पठन किया ।

गौरतलब है कि परिंदो की पिंजरों से आजादी की आवाज ” बर्ड फ्रीडम डे ” अब विश्व स्तर पर भी मनाया जा रहा है और गत वर्ष अमेरिका के शहर शिकागो से इसकी शुरुआत विश्व स्तर पर हो चुकी है ..

आज आयोजित कार्यक्रम में बर्ड फ्रीडम डे विषय पर विश्व की सबसे बड़ी चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भी होटल जयपुर मैरियट में किया गया

इस वर्ष कार्यक्रम में परिंदो की पिंजरों से आजादी कार्यक्रम में महापौर सौम्या गुर्जर , भाजपा नेता श्रवण बगड़ी , एडवोकेट ललित शर्मा, सहयोग स्कूल के डायरेक्टर ओम प्रकाश , अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button