राजस्थान में पांच नए मेडिकल कालेजों के लिए 625 पद स्वीकृत, प्राचार्य पद भी नामित
new medical college। rajasthan
– मेडिकल काउंसिल ने अटकाई थी फाइल
राजस्थान में पांच नए मेडिकल कालेजों के लिए 625 पद स्वीकृत, प्राचार्य पद भी नामित
जयपुर | राज्य सरकार ने राजस्थान के 5 नए मेडिकल कालेजों के लिए राजमेस सोसायटी के अंतर्गत 625 पद सृजित कर मंजूरी दे दी है।
पिछले दिनों मेडिकल काउंसिल ने मान्यता को लेकर फाइल पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अब खाली कालेजों को पद दिए हैं। इसी के साथ ही झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, नागौर, बारां और बांसवाड़ा के नए मेडिकल कालेज के लिए एनएमसी नियमों के तहत प्रति कालेज 125 पद सृजित किए हैं।
पांचों मेडिकल कॉलेज में कुल 625 पद स्वीकृत किए हैं। जिसमे प्रोफेसर 85, एसोसिएट प्रोफेसर 135, असिस्टेंट प्रोफेसर 205 पद दिए गए हैं। सीनियर रेजीडेंट के 200 पद दिए हैं। इसी के साथ पांचों मेडिकल कालेजों के लिए प्राचार्य भी नामित कर दिए हैं।
झुंझुनूं में डॉ. राकेश साबू, सवाई माधोपुर में डॉ. पंकज गुप्ता, नागौर में डॉ. एस के भास्कर, बारां में डॉ. सी पी मीणा, बांसवाड़ा में डॉ. मेघश्याम शर्मा को प्राचार्य नामित किया है।