डॉक्टर के पास वैद्य डिग्री है कि नहीं क्यूआर कोड के जरिए लग सकेगा पता
q r code will be issued for doctors
डॉक्टर के पास वैद्य डिग्री है कि नहीं क्यूआर कोड के जरिए लग सकेगा पता
डॉक्टर योग्यता धारी है या नहीं कैसे जाने गले में स्टेथो स्कोप लगाया टेबल के पास में बीपी मॉनिटर रखा और बने डॉक्टर।
फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगेगी।
अब उनकी डिग्री कैसे पता चले, डिग्री प्रदर्शित तो कर रखी है न जाने किस विश्वविद्यालय की। हो सकता है फोटोकॉपी हो। कुछ नहीं कहा जा सकता। इसकी प्रामाणिकता के लिए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ने एक अनूठी पहल की है योग्यता धारी डॉक्टर को एक क्यू आर कोड जारी किया जाएगा। इस क्यू आर कोड से तुरंत उनकी योग्यता की जांच हो जाएगी।
कई बार देखने में आता है कि डॉक्टर की डिग्री कुछ और होती है इलाज कुछ और कर देते हैं इसका नुकसान मरीजों को चुकाना पड़ता है। ऐसे फर्जीवाडे पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) ने नई शुरुआत की है। इसके तहत डॉक्टरों को अपनी क्लिनिक और अस्पतालों में ऐसा क्यूआर कोड लगाना होगा, जिसे स्कैन कर मरीज डॉक्टर की प्रामाणिकता जांच पाएंगे। फर्जी डॉक्टरों पर निगरानी रखने और उन्हें मरीजों का इलाज करने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
एमएमसी के प्रशासक डॉ. विंकी रुघवानी ने बताया कि मरीज को क्यूआर कोड को स्कैन कर डॉक्टर की योग्यता जांचने का पूरा अधिकार है। इससे मरीजों की सेहत से खिलवाड़ भी नहीं होगा और फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगेगी।