इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन जयपुर में
इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन जयपुर में
जयपुर। राजस्थान प्रदेश के हेरिटेज और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को प्रमोट किया जाएगा। डेस्टिनेशन मैरिज के लिए राजस्थान अत्यंत उपयुक्त स्थान है।
वेडिंग्स के जरिए प्रमोट करने के उद्देश्य से 30 मई 2024 से मानसरोवर स्थित होटल हयात रिजेंसी में दो दिवसीय इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्ल्यूटीसी 2024) का आयोजन हो रहा है।
इस कॉन्क्लेव में 4 देशों से वेडिंग सेक्टर के डेलीगेट्स शामिल होंगे।
वहीं पहली बार 12 रीजनल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर राजस्थान के डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन्स और टूरिज्म के प्रमोशन पर चर्चा करेंगे।
इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्ल्यूटीसी) के आयोजन इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने बताया कि इवेंट मैनेजर डे के उपलक्ष्य में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे होगी, जिसमें वेडिंग एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का उद्घाटन जयपुर के एसके फाइनेंस के एमडी राजेंद्र सेतिया करेंगे। वेडवाह में देश के नामी डिजाइनर्स का वेडिंग कलेक्शन, ज्वेलरी कलेक्शन, लद्दाख की शूटिंग लोकेशन के अलावा अमेरिका के न्यूजर्सी और नेपाल के काठमांडू की दुल्हन थीम पेश की जाएगी।
यहां शादी-विवाह से जुड़े सभी साजो सामान एक ही छत तले प्रदर्शित किए जाएंगे।
आईडब्ल्यूटीसी के एक्सपर्ट टॉक सेशन में ऋतुराज खन्ना, समित गर्ग, आलरापा बाबू सहित देश- विदेश के वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे और डेस्टिनेशन वेडिंग टूरिज्म में राजस्थान एवं देश की हिस्सेदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
शाम 7 बजे से ब्राइडल फैशन शो होगा जिसमें 25 मेल फीमेल मॉडल्स रैंप वॉक के साथ ही वरमाला, ब्राइडल एंट्री के सीन रिक्रिएशन करेंगे। शाम को यादगार और सुनहरा बनाए जाने का अनूठा प्रयास देखने को मिलेगा।