फायर के क्षेत्र में अग्रणी है किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड उच्च गुणवत्ता के पंप बनती है कंपनी
kirloskar
फायर के क्षेत्र में अग्रणी है किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड उच्च गुणवत्ता के पंप बनती है कंपनी
फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान चैप्टर की ओर से 25 मई 2024 को जयपुर में इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने फायर और सिक्योरिटी को लेकर अपने- अपने अनुभव साझा किए और भविष्य होने वाले खतरे और उनके उपायों पर चर्चा की।
किर्लोस्कर कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन राजेंद्र सिंह से गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेम जोन में हुए आग हादसे में 30 लोग जिंदा जलने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश में फायर सेफ्टी को लेकर बहुत काम करने की जरूरत है। कड़े से कड़े नियम बनाने की जरूरत है। हर शॉपिंग मॉल रेसिडेंशियल समिति हर पब्लिक प्लेस पर जहां भीड़ का ज्यादा आवागमन होता है वहां पर आग सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी नियमों की पालना हो। समय समय पर ऑडिटेबल हो।
इस आयोजन में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड भी प्रायोजक थे किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड ने अपने पंप की श्रृंखला को वहां प्रस्तुत किया और बताया कि उनके उत्पाद फायर, वॉटर सप्लाई, कूलिंग टावर, एयर कंडीशनिंग, सीवरेज आदि में इस्तेमाल किए जाते हैं।
कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन राजेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी उच्च गुणवत्ता के उत्पाद निर्माण करती है। कंपनी सेंट्रीफोगल पंप निर्माण में 136 सालों से संलग्न है फायर के क्षेत्र में कंपनी का 70% मार्केट शेयर है। राजस्थान में कंपनी उत्पादों के वितरक के रूप में जानकी एक्वोटेक के दिनेश भाटी जी द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है।
दिनेश भाटी ने बताया कि हमें गर्व है कि हम किर्लोस्कर समूह के कारोबारी सदस्य है।
किर्लोस्कर समूह भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरी एवं निर्माण उद्योग समूह है। वर्तमान समय में यह लगभग 70 देशों को अपने उत्पाद निर्यात करता है। इस समूह की कुल बिक्री 3.5 बिलियन अमेरिकी डालर से भी अधिक है। श्री संजय किर्लोस्कर इसके प्रमुख मुखिया हैं। इस समूह की पहली कम्पनी (किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड) 1888 में आरम्भ हुई थी।
कंपनी का भविष्य का प्लान अपने इंडिया कारोबार को 5000 करोड़ रुपए वार्षिक टर्नओवर करने का है।
संपर्क सूत्र राजेंद्र कुमार सिंह डी जी एम बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मो +919887711055
किर्लोस्कर के राजस्थान के वितरक दिनेश भाटी
मो 7506770000