विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
tradeटेक्नोलॉजी

आमजन की जिंदगी में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं सीसीटीवी कैमरे चोरी चकारी के अलावा अनुशासित भी करते हैं कार्यशैली को यह कहना है यू एन वी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट सुमित आर्य का

unv । unlimited new view

आमजन की जिंदगी में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं सीसीटीवी कैमरे चोरी चकारी के अलावा अनुशासित भी करते हैं कार्यशैली को यह कहना है यू एन वी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट सुमित आर्य का

फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राजस्थान चैप्टर द्वारा जयपुर में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ इस कार्यशाला में बताया गया कि फायर एंड सिक्योरिटी उपकरणों के बारे में लोगों में जागरूकता का अभाव है। लोगों को इन उपकरणों की उपयोगिता के बारे में नहीं पता तो इमरजेंसी में कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में भी नहीं पता।

जब इमरजेंसी की जरूरत पड़ती है तो वह इक्विपमेंट को बेकार बताने लगते हैं जबकि सच्चाई यह है कि इक्विपमेंट की स्थापना के बाद उसकी समय-समय पर ट्रायल और ऑडिट होनी चाहिए।

company representative demonstrating their products at a stall on seminar of fire and security association of India association of India in jaipur

इस कार्यशाला में एक स्पॉन्सर है यू एन वी यानी अनलिमिटेड न्यू व्यू इस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुमित आर्य का कहना है कि आजकल सुरक्षा के मामले में कैमरे अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। कैमरों की सहायता से आज अपराधी बचकर दूर से दूर हजारों किलोमीटर दूर पहुंच जाए उसे पकड़ा जा सकता है। हाई रेजोल्यूशन कैमरे रोड, मोहल्ले, चौराहे पर लगे होते हैं किसी भी अपराधी का फेस रिकॉग्निशन कर सॉफ्टवेयर पर डाल दिया जाए तो इन कैमरो के सहायता से उसे पकड़ा जा सकता है इसके अलावा हाइ राइज बिल्डिंग हॉस्पिटल होटल हाउसिंग सोसायटी शॉपिंग मॉल कॉरपोरेट ऑफिस दुकान घर आदि सभी जगह में कैमरे एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

यूएनवी कंपनी के सेल्स मैनेजर नॉर्थ प्रणव प्रखर कहते हैं कि किसी भी कॉर्पोरेट में डिसिप्लिन मेंटेन करना हो तो कैमरों की मदद से किया जा सकता है। वर्किंग पर्सन मजदूरों की मॉनिटरिंग करनी हो तो कैमरों की मदद से की जा सकती है। किसी भी शोरूम दुकानदार घर में चोरी चकारी ठगी को पकड़ने के लिए कैमरे की मदद ली जाती है। पार्किंग में पार्किंग चार्ज की सत्यापन करने के लिए भी कैमरे का उपयोग किया जाता है गाड़ियों की पहचान करने में नंबर प्लेट की ऑथेंटिकेशन में भी कैमरे का उपयोग होने लगा है। कहने का मतलब यह कि कैमरा इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी में प्रवेश कर गया है चाहे वह कैसा भी कार्य हो कैमरों की सहायता से उसको सुगमता से अनुशासित किया जा सकता है।

कंपनी द्वारा हर प्रकार के कैमरे और सीसीटीवी उपकरण बनाए जाते हैं 100 मीटर से लेकर कई किलोमीटर तक इन कैमरों की मदद से दृश्य कैप्चर किए जाते हैं।

दुखद समाचार

25 मई 2024 गुजरात का राजकोट में टीआरपी गेम जोन में शाम 5:00 बजे 30 सेकंड में इतनी फैली  आग कि 30 लोग जिंदा जल गए। इस पर हम संवेदना प्रगट करते हैं और यह संदेश देते हैं कि ऐसी घटनाओं की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं। इन कैमरो से बारीकी से जांच की जा सकती है। भविष्य में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

संपर्क सूत्र कंपनी वाइस प्रेसीडेंट सुमित आर्य मो 9999020846

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button