एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी के साथ 112 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी के साथ 112 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
दिल्ली। आगामी नये सेशन 2024-25 में भारत में नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने के साथ-साथ एमबीबीएस की सीटों में भी इजाफा होगा। हालांकि यह संख्या कितनी होगी, इस बारे में अभी बैठकों के साथ प्रक्रिया जारी है। नेशनल मेडिकल कमिशन के पास नए मेडिकल कॉलेज के लिए 112 आवेदन आएऔर एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए 58 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं, जिनको जांचने की प्रक्रिया जारी है।
एनएमसी की अंडरग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की प्रेजिडेंट डॉ. अरूणा वी. वानिकर के अनुसार 2024-25 में एमबीबीएस की सीटें अवश्य बढ़ेगी लेकिन कितनी बढ़ेंगी, इसको लेकर कोई टारगेट तय नहीं किया गया है। लेकिन सीटें बढ़ाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा जोर इस बात पर होगा कि छात्रों को बेस्ट मेडिकल एजुकेशन मिले। इसको लेकर एनएमसी की ओर से सभी जरूरी कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि धीरे-धीरे कॉलेजों में जाकर इंस्पेक्शन की प्रक्रिया को कम किया जाएगा और ऑनलाइन प्रक्रिया को ज्यादा फॉलो किया जाएगा। नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल होगा, जिनमें AI टूल भी शामिल है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी MBBS की 1.08 लाख सीटें हैं और इन सीटों में अभी 40 हजार तक का और इजाफा हो सकता है। देश में MBBS की सीटों को डेढ़ लाख तक बढ़ाया जा सकता है। इस वर्ष सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कॉलेजों की रेटिंग की जाएगी।
इसके लिए एनएमसी कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर बारीकी से जांच करेगा
और उसके बाद ही मंजूरी दी जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में हमारे देश से काफी छात्र विदेश में चीन आदि जगहों पर मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते हैं भारत सरकार की इस रणनीति से हमारे भारत के छात्र मेडिकल की शिक्षा के अवसर भारत में ही पा सकेंगे। उन्हे जल्दी से विदेश का मुख नहीं करना पड़ेगा