नसों की ब्लॉकेज खोल अपंगता से बचाया
धनवंतरी हॉस्पिटल के चिकत्सकों की सफलता_
सुन्दरलाल नामक 34 वर्षीय युवक बिकानेर में एक होटल में कुक का कार्य करता था, कार्य के दौरान उसके हाथ अचानक सुन्न पड़ गये। हान में पकड़ा हुआ सामान गिर पड़ा और उससे कुछ भी पकड़ा नहीं जा रहा था, कुछ समय बाद उसके पैरों में भी सुन्नता आ गई और वह स्वयं से अपने पैरों से चल नहीं पा रहा था।
उसने स्थानीय बिकानेर के कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन इलाज नहीं हो पाया। वह बेबस बिस्तर पर पड़ा रहने लगा, दुखी हो गया कि अब उसके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा।
सबने जयपुर जाने की सलाह दी और किसी ने उसे धनवन्तरी आपताल, मानसरोवर में दिखाने को कहा, वह दोस्तों के साथ उनके सहारे वहाँ पहुंचा, वहाँ डॉक्टर आर पी सैनी ने जांच की, जांच में पाया कि उसकी नसों में ब्लॉकेज आया है और सेंसरी लॉस हुआ है। डॉ सैनी और उनकी टीम ने तुरंत ऑपरेशन की तैयारी की, ऑपरेशन किया, सफल हुआ। मरीज का सेंसरी लौस ठीक हुआ, उसके हाथ-पैरो में ताकत आ गई। डॉ सैनी ने बताया कि यदि मरीज के ऑपरेशन में देरी करते तो उसको स्थाई सेंसरी लॉस आ सकता था।
ईश्वर की अनुकेपा से समय पर ओपरेशन हुआ और मरीज ठीक हुआ। मरीज ने डॉक्टरों का आभार प्रदर्शित किया, उसकी आंखों में खुशी के आँसू आए जो कि डॉ सैनी को आशीर्वाद दे रहे थे।
संपर्क सूत्र डॉ आर पी सैनी मो 9829055760