हाई रिस्क डिलीवरी का सफल ऑपरेशन कर बचाई जान और दिया मातृत्व सुख
जयपुर @ हैल्थ व्यू।
हाई रिस्क डिलीवरी का सफल ऑपरेशन कर बचाई जान और दिया मातृत्व सुख
प्रेग्नेंसी से जुड़ी प्लासेंटा एक्रेटा नाम की गंभीर समस्या से पीड़ित एक महिला अत्यधिक रक्तस्राव से जान को खतरा व गर्भाशय भी निकालने को नौबत आ सकती थी। उसने इटर्नल हॉस्पिटल में दिखाया वहां जांच के दौरान पता चला कि उसकी डिलीवरी हाई रिस्क थी।
इटर्नल हॉस्पिटल की इटर्नल मॉम टीम ने इन सभी जोखिमों से बचाते हुए महिला को मातृत्व का सुख दिलाया। हॉस्पिटल की वरिष्ठ ऑब्सट्रेक्टिव एंड गायनोकोजिस्ट डॉ. पूनम उपाध्याय ने यह जटिल केस सफलतापूर्वक किया। उन्होंने बताया कि इस केस में गंभीर समस्या के कारण गर्भनाल गर्भाशय की दूसरी लेयर तक पहुंच गई थी। रक्तस्त्राव रोकने के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में हिस्ट्रेक्टमी (गर्भाशय निकालना) की सर्जरी करनी पड़ती है। ऑपरेशन से पहले गर्भाशय को रक्त पहुंचाने वाली दोनों युट्राइन नसों में इंटरवेंशन रेडियोयोलॉजिस्ट डॉ. मनीष राजपूत की मदद से कैथेटर डाल दिया और तुरंत डिलीवरी की। फिर दोनों इंटरनल इलियाक नसों में पहुंचे कैथेटर से बैलून फुला कर उन्हें ब्लॉक कर दिया। उसके बाद गर्भाशय में खून पहुंचाने वाली नसों का एंबोलाइजेशन कर रक्तप्रवाह बंद कर दिया। इस प्रकार चुनौतीपूर्ण हाई रिस्क डिलीवरी का सफल ऑपरेशन किया गया।