नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो : 2 3 4 मार्च 2024 JECC जयपुर
नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो
जयपुर के जे ई सी सी सीतापुरा में आगामी 2 3 और 4 मार्च 2024 को नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। यह एक्सपो बिजनेस टू बिजनेस के लिए आयोजित की जा रही है।
इसमें सभी प्रिंटर्स एडवरटाइजर्स ग्राफिक डिजाइनर फोटोकॉपी वाले ईमित्र व प्रिंटिंग व्यवसाय से संबंधित व्यापारी से संबंधित उपकरण और सेवाएं प्रदर्शित की जाएगी। इस एक्सपो के सहयोगी है : फोर्टी, राजस्थान ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन, द सिंद नेशनल टाइप फाऊंडरी, फोकस, पैकेजिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, इंडियन प्रिंटिंग पैकेजिंग एंड एलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन। इस प्रदर्शनी में भारत के सभी प्रमुख प्रिंटिंग मशीन निर्माता व प्रिंटिंग व्यवसाय संबंधित सेवा प्रदाता उपलब्ध होंगे।
अधिक जानकारी और स्टॉल बुकिंग के लिए मिस्टर मोहित शर्मा 80580 44206 मिस्टर अब्दुल कादिर 98878 40205 मिस्टर रमेश पवार 82092 21853