pulmonary ambolism: नई तकनीक के जरिए फेफड़ों से रक्त के थक्के हटाए : Dr Naresh Trehan
pulmonary ambolism: नई तकनीक के जरिए फेफड़ों से रक्त के थक्के हटाए : Dr Naresh Trehan
नई दिल्ली – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ तकनीक का इस्तेमाल रोगों के निदान और इलाज में उपयगी साबित हो रहा है अभी हाल ही गुड़गांव के एक अस्पताल में पल्मोनरी एम्बोलिज्म रोग से पीड़ित 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की सर्जरी एआइ (AI) तकनीक के जरिए की गई।
अस्पताल के चेयरमैन और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि इस बीमारी में फेफड़े में ब्लड क्लॉट होता है हमने फेफड़े से ब्लड क्लॉट हटाने के लिए देश में पहली बार एआइ तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि एआइ तकनीक के इस्तेमाल से सर्जरी करने पर ऑपरेशन के दौरान खून कम बहता है। मरीज की रिकवरी तेजी से होती है। इस तकनीक से पल्मोनरी एम्बोलिज्म से पीड़ित मरीजों का इलाज सुगम हो सकेगा।
इस ऑपरेशन सर्जरी में सहयोगी डॉ. तरुण ग्रोवर ने बताया कि मरीज को सांस में तकलीफ, पैर में दर्द और सूजन के बाद इमरजेंसी में लाया गया था। इस सर्जरी की प्रक्रिया में लोकल एनेस्थीसिया दिया गया ऑपरेशन की प्रक्रिया को मरीज ने भली भांति देखा हमने ए आई तकनीक के जरिए उसके फेफडे से रक्त के थक्के हटाए और मरीज को दर्द व सूजन से राहत मिली।