विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
जयपुरधर्म-समाज-संस्था

आदर्श विद्या मंदिर पूर्व छात्र सम्मेलन। आज बिरला ऑडिटोरियम में महाकुंभ। डिप्टी सीएम दिया कुमारी होगी मुख्य अतिथि। 1000 से अधिक छात्र ले रहे हैं हिस्सा

AVM

आदर्श विधा मंदिर पूर्व छात्र सम्मेलन दिनांक 10 जनवरी 2023।

सादर वन्दे । जय आदर्श विद्या मंदिर और वहां के गुरुजनों से प्राप्त संस्कारों की विजय

आज बुधवार है वो मंगल दिन है जब हम सभी मित्र मिलेंगे और अतीत के सुनहरे पलों को याद करेंगे ।हमारी शरारतें याद आएंगी। बहुत सारी बातें पुराने मित्रों से होंगी।                                      इस कार्यक्रम के बारे में थोड़ी सी जानकारी साझा की जा रही है।

शाम 5 बजे : आगमन सभी पूर्व छात्रों का एकत्र होना।

ऑडिटोरियम के बाहर की तरफ चाय रखी होगी और हम सब सर्दी के तेवरों के साथ गर्म गर्म चाय पियेंगे।और एक दूजे से गले मिलेंगे। हाथ मिलाएंगे। कुछ हाथ जोड़े तो कुछ बड़ो का चरण स्पर्श करेंगे। मधुर स्मृतियां साझा करेंगे।

शाम 5.50 पर ऑडिटोरियम के अंदर सीट ग्रहण शुरू होगा।

ठीक 6 बजते ही दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम अतिथियों द्वारा होगा। मुख्य अतिथि होंगी उप मुख्यमंत्री माननीय दिया कुमारी।

chief guest dy CM Diya Kumari ji

विद्यालय का इतिहास और वर्तमान की स्थिति पर माननीय निम्बा राम जी अपनी बात रखेंगे।

RSS प्रचारक निंबाराम जी

उनके बौद्धिक विचारों से निश्चित ही हमें नया उत्साह और मार्गदर्शन मिलेगा।

अब समय आता है बालकों के मलखंब क्रिया दिखाने का। थोड़ी देर के लिए मानों समय ठहर जाएगा और उनके शरीर की योग क्रियाओं को देख कर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा।

निश्चित ही आप यह देख कर गर्व महसूस करेंगे। ये बालक राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं।

इसके बाद इसी विद्यालय के छात्र रहे महात्मा गांधी हॉस्पिटल के डॉ सुधीर सचदेव के संयोजन में राज्य के कलाकार आपको राजस्थान दर्शन कराएंगे। दृश्य और श्रव्य का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। सन्नाटों के साथ हाल गज उठेगा। लगभग एक घंटे की इस दृश्य यात्रा में आप राजस्थान के प्रमुख शहरों का मंच पर ही दर्शन करेंगे।

पधारो म्हारे देस थीम पर आधारित राजस्थान के प्रमुख नगरों का इतिहास, उनकी संस्कृति दिखाई जाएग। जिसमे आदर्श विद्या मंदिर के योगदान को भी बखूबी शामिल किया गया है। 

मेड़ता में कृष्ण भक्त मीरा बाई के पद गूंजेंगे। जयपुर घराने का कथक नृत्य दृष्टि गोचर होगा।

धोरों के लंगा कलाकार आपको सूफी संगीत से रूबरू कराएंगे तो कालबेलिया नृत्य देख आप आनंदित हो उठेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को इतना बढ़िया डिजाइन किया है आपका मन मयूर नाच उठेगा।

इसके बाद हम वन्देमातरम गा कर भारत माता की आराधना करेंगे और फिर सभी भोजन के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां बुफे स्टाइल में स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध किया गया है। इसके अतिरिक्त एक स्मृति चिन्ह प्रत्येक विद्यार्थी को दिया जाएगा।

कार्यक्रम के मध्य में वरिष्ठ गुरुजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस सुरीली यादगार संध्या में आज 1000 से अधिक पूर्व छात्र भाग ले रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button