रोबोट द्वारा अग्नाशय के कैंसर की डबल बाईपास द्वारा सफल सर्जरी
SMS Hospital। Dr Sumita Jain। surgery। nishulk operation
रोबोट द्वारा अग्नाशय के कैंसर की डबल बाईपास द्वारा सफल सर्जरी
45 वर्षीय व्यक्ति को पेट में दर्द रहता था ईटन होती थी खाना पचाने में परेशानी हो रही थी उसने सवाई मानसिंह अस्पताल में दिखाया जांच में पता चला कि उसे एडवांस पंक्रेअटिक कैंसर (अग्नाशय का कैंसर) है, जिसके कारण उनको खाना पचने में एवं पेट में खाना आगे जाने में रुकावट महसूस होती थी । पैंक्रियास का यह कैंसर ऑपरेशन से निकालने की स्टेज से आगे बढ़ गया था (एडवांस कैंसर) इसलिए इसके पहले कैंसर के इंजेक्शन यानी कीमोथेरेपी दी गई, उसके बाद इनका डबल बायपास (गेस्ट्रो जेजुनोस्टोमी + जेजुनोजेजुनोस्टोमी) करके बैंक्रियाम का ट्यूमर के कारण आंतो में हो रही रुकावट को बायपास किया गया |
यह ऑपरेशन रोबोटिक सर्जरी के द्वारा किया गया हैं। इसके बाद मरीज को खाने के आगे जाने की रुकावट से आराम मिल गया हैं | अब वह ट्यूमर के इलाज के लिय रेडिएशन थेरेपी ले रहे हैं।
यह ऑपरेशन जनरल सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमिता ऐ जैन और उनकी टीम द्वारा किया गया जिसमे डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. चरण एवं एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सुनील चौहान, डॉ. कंचन सामिल थी ।