विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
cardiology / हदय रोग

छोटे से चीरे से हृदय के वाल्व का पहला सफल प्रत्यारोपण Apex Hospital Jaipur

छोटे से चीरे से हृदय के वाल्व का पहला सफल प्रत्यारोपण Apex Hospital Jaipur

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, कार्डियक संस्थान के सीटीवीएस विभाग में बलिया निवासी 40 वर्षीय युवा की छोटे से चीरे वाली न्यूनतम इन्वेसिव विधि द्वारा हृदय वाल्व प्रत्यारोपण की सफल कार्डियक सर्जरी निष्पादित हुई।

इस सर्जरी को मेडिकल साइंस की भाषा में एमआईसीएस (मिनीमली इन्वेसिव कार्डियक सर्जरी) भी कहते हैं।

एपेक्स हॉस्पिटल में हुआ पहला ऑपरेशन

– मिनीमली इन्वेसिव कार्डियक सर्जरी की योजना द्वारा पसलियों के बीच में छोटे से चीरे से ही हुआ सफलतापूर्वक वाल्व प्रत्यारोपित

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हुई मरीज की कार्डियक सर्जरी 

– न्यूनतम इन्वेसिव कार्डियक सर्जरी द्वारा वाल्व प्रत्यारोपण के अतिरिक्त बाईपास सर्जरी, जन्मजात हृदय के छिद्र की सर्जरी, रक्त-वाहिकाओं की सर्जरी आदि में मरीज छोटे से घाव के निशान के साथ शीघ्र ही सामान्यतः 7-10 दिन में ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर अपनी सामान्य जीवनशैली जी सकता है।

– एपेक्स हॉस्पिटल कार्डियक संस्थान कुशल एवं अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जन, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट, प्रशिक्षित कार्डियक केयर नर्सिंग टीम की देखभाल में विश्वस्तरीयय कैथ-लैब, आधुनिकतम सीटीवीएस ओटी, मॉड्यूलर ओटी, सीसीयू, नवीनतम डायगनोस्टिक सुविधाओं से सुसज्जित है और अनवरत हो रही ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी, वाल्व प्रत्यारोपण, जन्मजात रोगों की एएसडी, बीएमडी, इन्टरवेंशनल एंजियोग्राफी, सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी, टेम्परेरी एवं पर्मानेन्ट पेसमेकर प्रत्यारोपण, हॉल्टर मोनिट्रिंग, 2डी ईको, कार्डियक एमआरआई आदि 24 घंटे इमरजेन्सी सेवा के साथ निष्पादित कर पूर्वाञ्चल का उत्कृष्ट कार्डियक संस्थान बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button