विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
धर्म-समाज-संस्थाराजनीति

profile of Dr archna Sharma डॉ अर्चना शर्मा के सामाजिक सरोकारों की कुछ झलकियां

DR ARCHANA SHARMA

MLA Candidate : Vidhan Sabha Kshetra : Malviya Nagar
Chairperson – Social Welfare Board
(State Minister)

well educated candidate 
Doctor of Philosophy (2006), P.G. Diploma (2004), M.A. (Anthropology) (1994) & B.A. (H) (1992) from Rajasthan University

CONSTITUENCY NAME Malviya Nagar
2018 analytics
ASSEMBLY NUMBER : 54
TOTAL VOTES
apx 217000 Votes
VOTES POLLED 143616 Votes
POLLING PERCENTAGE 67.32%

2018 election WINNER : Kali Charan Sarraf (BJP) 70221 Votes

RUNNER UP : Archana Sharma INC 68517 Votes
Difference WINNER AND INC : 1704 Votes

गौरतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी के कालीचरण खेमे में चिंता की लहर है उन्हें इस बात की चिंता है कि पिछली बार अर्चना शर्मा केवल 1704 वोटो से हारी है और पूरे 4 वर्ष जनता के बीच में रही है। यही अहम बात है कि अर्चना शर्मा की विजय होती दिख रही है

डॉ अर्चना शर्मा द्वारा सामाजिक सरकारों में सक्रिय भूमिका की कुछ झलकियां

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षशील रही अर्चना शर्मा
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉक्टर अर्चना शर्मा अपने हजारों समर्थकों के साथ चुनाव की रणभेरी में
सामाजिक उत्सवों में भी पीछे नहीं रहती है अर्चना शर्मा डांडिया गरबा उत्सव में सबके साथ खुशियों में शामिल होती हुई
झूलेलाल मंदिर में आयोजित भंडारे में भी सेवा में पीछे नहीं रहती अर्चना शर्मा
शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन में भी पीछे नहीं रहती अर्चना शर्मा
परनामी समाज राजा पार्क में अर्चना शर्मा अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में उनके समर्थको अर्चना शर्मा को अपना स्नेह और प्यार प्रदान करते हुए
आस्था की प्रतीक भी अर्चना शर्मा

डॉ अर्चना शर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में सभी समस्याएं जो कि जनहित से जुड़ी जैसे सड़कों का डामरीकरण पार्क में सौंदर्य करण और स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों की स्थापना बच्चों के लिए झूले जिम के उपकरण सीवर लाइन की समस्या और अपराधिक तत्वों के प्रति संघर्ष किया।

प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को जागृत कर समस्याओं का समाधान किया।

गुरु नानकपुरा में अर्चना शर्मा को भारी समर्थन
गुरु नानकपुरा स्थित पार्कों के विकास होने पर स्थानीय लोगों ने अर्चना शर्मा का किया स्वागत

इस बार जनता के साथ-साथ रहने के दौरान अर्चना शर्मा ने लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई है। उनके समर्थन और स्नेह से अर्चना शर्मा की
करीब 25000 वोटो से विजय प्राप्त करने की संभावना दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button