विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
Pediatrics शिशुहैल्थ

बच्चों के उपचार में गुणवत्ता से समझौता न करें स्वस्थ बच्चे ही विकसित राष्ट्र की नींव हैं

डॉ मनजीत इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर

प्लॉट न 14 सेक्टर 10 इंस्टीट्यूशनल ब्लॉक विद्याधर नगर जयपुर

मो 9251101110, 9950218999, 9799085645

डॉ मनजीत इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर का शुभारंभ आज ही की दिनांक पर 21 अप्रैल 2021 को जयपुर के विद्यालय नगर में इस सोच के साथ हुआ कि

आपके बच्चे की सेहत आपकी प्राथमिकता है, और यही सोच हमारे इंस्टीट्यूट की भी है।

डॉक्टर मंजीत के बच्चों के उपचार में कईं वर्षो की सघन मेहनत से अल्प समय में ही जयपुर के सर्वश्रेष्ठ पेडियाट्रिक अस्पताल के रूप में उभर कर सामने प्रस्तुत हैं।

डॉ मंजीत अपने दो मजबूत कंधे प्रदीप पूनिया इस इंस्टीट्यूट के निदेशक वित्त और श्रवण चौधरी निदेशक डायग्नोस्टिक एंड फैसिलिटी के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

 

इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशु मृत्यु दरों में कमी लाना है यहां 700 ग्राम के कम वजन के जन्म लिए बच्चों से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के रोगों का उपचार किया जाता है।
अस्पताल के निदेशक प्रदीप पूनिया ने बताया कि सर्वे से आंकड़े बताते हैं कि

राजस्थान में बाल्य रोगों के उपचार में भर्ती होने वाले बच्चों की मृत्यु दर 11% और जन्म के समय बच्चों में रोगों के कारण होने वाली मृत्यु दर 12% होती है, हमारे अस्पताल में दुर्भाग्यवश होने वाली मृत्यु दर 2% से भी कम है।
डॉक्टर मंजीत इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर सेंटर में बच्चों की इंटेंसिव केयर के कारण उपचार की सफलता दर 98% से अधिक है।
जन्मजात बच्चों को कई प्रकार के रोगों की संभावना हो सकती है, जैसे :
Prematurity : जल्दी पैदा होने के कारण नवजातता समस्याएँ हो सकती हैं।

जन्मजात दिव्यांगता (Congenital Disabilities) : इसमें जन्म के समय होने वाली विकृतियाँ शामिल होती हैं, जैसे हृदय गंभीरता, न्यूरोलॉजिकल विकृतियाँ, या डिफॉर्मिटीज।

जन्मांतर इंफेक्शन (Neonatal Infections) : जन्म के बाद नवजात बच्चों को इंफेक्शन हो सकते हैं, जैसे सेप्टिसेमिया और प्न्यूमोनिया।

जन्म के बाद रसायनों का प्रभाव (Neonatal Withdrawal) : मां के द्वारा उपभोग किए गए दवाओं या अन्य रसायनों के दुष्प्रभाव के कारण नवजात बच्चों को समस्याएँ हो सकती हैं।

नवजातता संबंधित बीमारियाँ (Neonatal Jaundice) : नवजात शिशुओं में पीलिया (जौंडिस) की समस्या हो सकती है।
जन्मजात बच्चो के रोग के अलावा बच्चों को कई प्रकार के रोग हो सकते हैं। इनमें से कुछ मुख्य रोग हैं :

जन्मांतरिक रोग (Congenital Diseases) : जन्म से ही पैदा होने वाले रोग जैसे कि दिल की खराबी, अस्थमा, विकसनशील विकार, और अन्य जन्मांतरिक रोग।

सामान्य बीमारियाँ (Common Illnesses) : बच्चे सामान्य बीमारियों जैसे कि बुखार, सर्दी-जुकाम, पेट के रोग, खांसी, और अन्य आम बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

टीकाकरण रोग (Vaccine-Preventable Diseases) : टीकाकरण अंशदान का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके बिना बच्चे कुछ रोगों जैसे पोलियो, मुम्प्स, खसरा, और अन्य रोगों से संक्रमित हो सकते हैं।

प्राथमिक देखभाल (Primary Care) : बच्चों की देखभाल के लिए नियमित डॉक्टर द्वारा जांच, टीकाकरण, और सही पोषण महत्वपूर्ण होते हैं।

जयपुर, राजस्थान के जीवंत विद्याधर नगर में स्थित, इस सेंटर में क्षेत्र के परिवारों के अलावा दूर दराज के क्षेत्रों से बच्चों के इलाज के लिए लोग आते है।
अस्पताल का पेडियाट्रिक क्रिटिकल केयर यूनिट 17 वर्ष तक के बच्चों की गंभीर बीमारियों के इलाज करने के लिए एडवांस उपकरणों से सुसज्जित है।

अस्पताल में नवजात क्रिटिकल केयर इकाई स्थापित है जहां जन्मजात बच्चों की गंभीर बीमारियों का इलाज आधुनिक उपकरणों के साथ उच्च योग्यता वाले विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। इन बच्चों को इंटेंसिव केयर दी जाती है।

Services

Pediatric Critical Care
Neonatal Critical Care
Pediatric Surgery
Pediatric Gastroenterology
Pediatric Neurology
Pediatric Nephrology
Pediatric Cardiology
Pediatric Anesthesia
Pediatric OPD
Child Vaccination
Child Psychologist
यहां निम्न अत्याधुनिक एडवांस्ड सुविधाएं उपलब्ध है जो देश के सर्वोत्तम केंद्रों में होती है।
■ 60 Advanced Critical Care Beds

■ 35 Bed NICU

■ 25 Bed PICU

■ Modular ICU Structure

■ Advanced Hemodynamic Monitoring

■ 2 Modular OT

■ Endoscopy

■ Bronchoscopy

■ Pediatric ECMO

■ Pediatric (CRRT, HD, SLED)

■ Artificial Intelligence USG for bedsite care

■ 32 Slice CT Scan (Low Radiation Dose)

■ ACLS Ventilator Ambulance

■ All Pediatric Surgery

स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं इसलिए बच्चों के उपचार में गुणवत्ता से समझौता न करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button