विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
आयुष ayurved treatmentहैल्थ

जिन व्यक्तियों को कब्ज रहती है एसिडिटी, गैस, खट्टी डकार, जलन, डाइजेशन में प्रॉब्लम, स्किन संबंधी शिकायत और सोरायसिस के अलावा जिनके मेडिसिन असर नहीं कर रही हो उनके लिए यह थैरेपी कारगर। जयपुर में है एकमात्र ऑटोमैटिक मशीन Colon Hydrotherapy

dt harpinder kaur

कोलन डिटॉक्स थेरेपी
कोलन हाइड्रो इरिगेशन सिस्टम (Colon Hydrotherapy) आपको स्वस्थ रहने में और रोग मुक्त करने में है कारगर
जयपुर में है एकमात्र ऑटोमैटिक मशीन
………………….
कोलन हाइड्रो इरिगेशन सिस्टम, जिसे कोलन डिटॉक्स थेरेपी भी कहा जाता है, यह एक प्रकार का आयुर्वेदिक और नैचुरोपैथिक उपचार है जिसका उद्देश्य आपके कोलन (बड़े आंत) को सफाई करना है।
जयपुर में इस थेरेपी को इंट्रोड्यूस करने वाली डाइटिशियन हरपिंदर कौर का कहना है कि
इस प्रक्रिया के अंतर्गत, एक विशेष ऑटोमैटिक उपकरण का उपयोग किया जाता है। जिसमें पानी को आपके कोलन के अंदर भेजा जाता है। वहाँ के जल और मल मूत्र को दूसरे पाइप के जरिए sucking करके निकाला जाता है।
यह प्रक्रिया लगभग 40 मिनट की जाती है। लगभग 30 लीटर पानी पेट में प्रवेश कराया जाता है और दूसरे पाइप से बाहर निकल जाता है।
इस थेरेपी द्वारा आपकी बड़ी आंत को साफ किया जाता है

जिन व्यक्तियों को कब्ज रहती है एसिडिटी, गैस, खट्टी डकार, जलन, डाइजेशन में प्रॉब्लम, स्किन संबंधी शिकायत और सोरायसिस के अलावा जिनके मेडिसिन असर नहीं कर रही हो उनके लिए यह थैरेपी कारगर है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई भी डॉक्टर ऑपरेशन से पहले आपके पेट को एकदम साफ करते हैं एनिमा भी दिया जाता है तभी ऑपरेशन किया जाता है और यहां तक कि अनेक जांच खाली पेट ही कराई जाती है तभी सटीक परिणाम मिलते हैं। और मेडिकेशन शुरू करने से पहले भी खाली पेट की गोली दी जाती है।
इस सिद्धांत के आधार पर हम पेट को साफ कर देते हैं प्राकृतिक चिकित्सा में भी ओवर भरपेट पानी का सेवन कर वोमिटिंग द्वारा बाहर निकालने की सलाह दी जाती है।
कहावत भी है कि पेट साफ और सही है तो सब रोग मुक्त है।
उन्होंने कहा कि इस क्लीनिंग के बाद हम व्यक्ति को सलाह देते हैं कि खाने में हल्का सुपाच्य खाद्य पदार्थ लिया जाए प्री एंड प्रो बायोटिक का सेवन किया जाए। जितना अच्छा खाओगे उतना ही अच्छा शरीर रहेगा। हमें मैदे से बने हुए खाद्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए, यह आंतों की दीवारों पर चिपक जाता है, फैटी खाद्य पदार्थ, तले भुने डीप फ्राइड खाद्य पदार्थ से मोटापा बढ़ता है। उन खाद्य पदार्थों को सेवेन न करने की सख्त सलाह दी जाती है। इस थेरेपी द्वारा मोटे व्यक्ति का अमूमन पांच थेरेपी में 5 किलो वजन कम हो जाता है। मोटे लोगों के लिए यह वरदान है।
उन्होंने कहा कि अमूमन व्यक्ति को साल में एक बार इस थेरेपी द्वारा अपने पेट की सफाई करवा लेनी चाहिए जिससे गंभीर रोगों का खतरा भी कम होता है।
जिन लोगों को पाइल्स अल्सर कैंसर या अन्य कोई गंभीर बीमारी होती है उन्हें यह थैरेपी नहीं दी जाती है। यह थेरेपी एक प्रशिक्षित पेशेवर द्वारा की जाती है।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में कोलन हाइड्रो इरिगेशन सिस्टम द्वारा कोलोन डिटॉक्स करने की फुल्ली आटोमेटिक मशीन एकमात्र डायटिशियन हरपिंदर कौर द्वारा स्थापित की गई है।
डाइटिशियन हरपिंदर कौर का कहना है कि यह थैरेपी आपको स्वस्थ रहने में 100% मदद करती है बशर्ते आप अपना खान-पान और लाइफस्टाइल बेहतर रखें।
संपर्क सूत्र डायटिशियन हरपिंदर कौर मो 9414377801

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button