विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
cancer / कैंसरराजस्थानहैल्थ

सही समय पर पहचान एवं उपचार से कैंसर को हराना है संभवः ओम बिरला

सही समय पर पहचान एवं उपचार से कैंसर को हराना है संभवः ओम बिरला

– बीएमसीएचआरसी एवं कैंसर केयर का 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित
– लोक सभा अध्यक्ष ने कैंसर विजेताओं का किया सम्मान,
– मंच के जरिए विजेताओं ने साझा किए अपने अनुभव

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की जोर से 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता (सरवाइवर्स) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।।

कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत ‘चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर ओम बिरला ने चिकित्सालय को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। कैंसर केयर की संरक्षिका सुनीता गहलोत ने कैंसर विजेताओं के हौसलों की प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजनो को महत्वपूर्ण बताया।

समारोह की विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभा सिंह, आईएएस ने कहा कि इतने कैंसर विजेताओं को एक साथ एक मंच पर आना इस चिकित्सालय के सफलता की कहानी को बयां करता है। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, उपाध्यक्ष संजय कोठारी, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेमसिंह लोढा, अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक (सेवानिवृत्त), चिकित्सालय ट्रस्ट के सदस्यों सहित शहर की कई नामी हस्तियां मौजूद थी।

कैंसर के सफर को किया बयां

कैंसर विजेता एवं थिएटर आर्टिस्ट रूची गोयल की ओर नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के जरिए उन्होंने कैंसर से लड़ाई के दौरान रोगी के जीवन में आने वाले अनुभवों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कैंसर विजेता डॉ ज्योति जोशी और यश ने अपनी जीत के सफर को बताते हुए आमजन को इस रोग के प्रति जागरूक कर, इससे जुड़े भ्रमों को दूर किया। इस मौके पर 1998 के कैंसर विजेता मदन मोहन शर्मा और 2001 की कैंसर विजेता प्रेमलता सांड को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैंसर प्रभावित बच्चों एवं महिलाओं की डांस परफॉर्मेंस रही।

डॉ. मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत) अधिशासी निदेशक

dns 1800 121 1711 +95-545-2767777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button